PM Narendra Modi Slammed Tejashwi Yadav In Udhampur : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के काम तो गिनाए ही, विपक्षी दलों को भी नहीं छोड़ा। पहले तो उन्होंने कांग्रेस की सरकारों की कमजोरी को लेकर हमले बोले फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर नवरात्र के दिनों में नॉनवेज खाने को लेकर तंज कसा।
नवरात्र के दिनों में Non-Veg खाने की वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं।
---विज्ञापन---आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे।
लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि… pic.twitter.com/jKr3MNLION
---विज्ञापन---— BJP (@BJP4India) April 12, 2024
संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि नवरात्र के पावन दिनों में नॉनवेज खाकर आप किसको खुश करना चाहते हैं? इसका वीडियो दिखाकर किसको खुश करना चाहते हैं? बता दें कि बीते दिनों बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह मछली खाते हुए दिख रहे थे। इस पर खूब विवाद हुआ था और भाजपा नेताओं ने उन पर जमकर सवाल उठाए थे।
जम्मू कश्मीर के नौजवान दिखा रहे आईना
पीएम मोदी का विपक्षी दलों पर हमला यहीं नहीं रुका। उन्होंने आगे कहा कि मोदी विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण की गारंटी दे रहा है। लेकिन कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी, फिर आपको उन्हीं पुराने दिनों की ओर ले जाना चाहती हैं। इन परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर का जितना नुकसान किया है उतना और किसी अन्य ने नहीं किया। लेकिन जम्मू-कश्मीर के नौजवानों ने अब इनको आईना दिखा दिया है।
मोदी विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू कश्मीर के निर्माण की गारंटी दे रहा है।
लेकिन कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी, जम्मू कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहती हैं।
इन परिवार चलित पार्टियों ने जम्मू कश्मीर का जितना नुकसान किया, उतना नुकसान किसी ने नहीं किया है।… pic.twitter.com/RF2LxYc8jT
— BJP (@BJP4India) April 12, 2024
अयोध्या से लेकर 370 तक… सब पर घेरा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता ठुकरा दिया। ये कोई चुनावी कार्यक्रम नहीं था। देश के लिए यह श्रद्धा का मुद्दा था और वह इसे चुनावी मुद्दा मानकर चल रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक बताकर कौन सा वोट बैंक साधना चाहती है। कांग्रेस कहती थी कि 370 हटी तो आग लग जाएगी। जम्मू-कश्मीर हमसे अलग हो जाएगा। लेकिन लोग इनकी असलियत जान गए।
ये भी पढ़ें: ‘जम्मू-कश्मीर को मिलेगा राज्य का दर्जा, विधानसभा चुनाव भी होंगे’
ये भी पढ़ें: गुजरात के नए सर्वे में BJP को ‘झटका’, INDIA ने गजब ‘चौंकाया’