---विज्ञापन---

देश

दक्षिण का द्वार फतह करने के लिए BJP ने नैनार नागेंद्रन पर क्यों जताया भरोसा, कौन हैं तमिलनाडु के नए अध्यक्ष?

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दक्षिण का द्वार फतह करने के लिए नैनार नागेंद्रन पर भरोसा जता रही है। पार्टी हाईकमान नैनार नागेंद्रन को तमिलनाडु की कमान सौंपेगा। इसे लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 11, 2025 21:36
Nainar Nagendran
Nainar Nagendran

तमिलनाडु में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपनी पैठ जमाने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी-एआईएडीएमके गठबंधन को लेकर ऐलान किया। पार्टी हाईकमान नैनार नागेंद्रन को तमिलनाडु बीजेपी की कमान सौंपने जा रहा है। अब लोग ये जानना चाहते हैं कि कौन हैं नैनार नागेंद्रन, बीजेपी नेतृत्व क्यों जता रहा विश्वास?

नैनार नागेंद्रन तमिलनाडु बीजेपी के 13वें अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। वे तेजतर्रार पूर्व आईपीएस अधिकारी के. अन्नामलाई की जगह लेंगे। वे अध्यक्ष की रेस में एकमात्र दावेदार हैं, क्योंकि सिर्फ उन्होंने ही इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। हालांकि, नैनार नागेंद्रन के लिए पार्टी की कमान संभावना एक कठिन काम होगा, क्योंकि विधानसभा चुनाव राज्य की राजनीति का भविष्य तय कर सकता है।

---विज्ञापन---

नैनार नागेंद्रन पर क्यों भरोसा जता रही बीजेपी

अन्नामलाई की आचोलना की वजह से एआईएडीएमके ने सितंबर 2023 में एनडीए से नाता तोड़ दिया था, जिसका नुकसान राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को झेलना पड़ा। ऐसे में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में पार्टी कोई नुकसान नहीं उठाना चाहती है। अब बीजेपी हाईकमान ने AIADMK से गठबंधन से पहले अन्नामलाई को अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला लिया। अब नैनार नागेंद्रन को राज्य की कमान मिलने वाली है। वे लंबे समय तक AIADMK में रहे। ऐसे में वे बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन को चल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में AIADMK-BJP के बीच हुआ अलायंस, अमित शाह ने बताया-किसने नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव?

---विज्ञापन---

क्या तहव्वुर राणा मामले में भारत की कूटनीतिक जीत से 26/11 के पीड़ितों को मिलेगा न्याय?

View Results

कौन हैं नैनार नागेंद्रन?

तमिलनाडु में नैनार नागेंद्रन बीजेपी विधायक दल के नेता हैं। वे 2001 से 2006 तक अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उनका जन्म 16 अक्टूबर 1960 को वादिवेस्वरम में हुआ था। नैनार नागेंद्रन ने जे जयललिता की अगुवाई वाली एआईएडीएमके से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया और तिरुनेलवेली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने। जयललिता की सरकार में वे कैबिनेट मंत्री बने और बिजली, उद्योग एवं परिवहन विभागों का कार्यभार संभाला।

2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे नैनार नागेंद्रन

2011 में जब AIADMK सत्ता में वापस आई तो नैनार नागेंद्रन को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया और जयललिता की मृत्यु के तुरंत बाद 2017 में वह पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। साल 2020 में उन्हें तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली और उन्होंने तिरुनेलवेली से बीजेपी के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता। नैनार नागेंद्रन का विवादों से भी नाता रहा। साल 2006 में मंत्री रहते वक्त उन पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगा था।

यह भी पढ़ें : BJP ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए मांगे आवेदन, तमिलनाडु में अमित शाह ने बताई शर्त

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 11, 2025 08:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें