Mumbai SUV Accident Case: पुणे पोर्शे कार हादसे के बाद महाराष्ट्र से एक और मामला सामने आया है। इस बार घटना महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुई है। एक SUV कार ने देर रात महिला को टक्कर मार दी और 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। यह हादसा बीती रात मुंबई के गुड़िया पाड़ा इलाके में हुआ है। मृतका की शिनाख्त शाहना काजी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है। मृतका के दो बच्चे भी हैं।
कार में फंसकर घसीटती चली गई मृतका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी की पहचान मर्चेंट नेवी के अधिकारी के तौर पर हुई है, जिनका नाम अनुज सिंह है। बीती रात अनुज अपनी कार से कहीं जा रहे थे। गुड़िया पाड़ा इलाके में शाहना पैदल सड़क पर चल रही थी। ऐसे में अनुज ने अपनी SUV कार से शाहना को टक्कर मार दी। अनुज को इस बात का अहसास नहीं हुआ और शाहना काफी दूर तक कार से घसीटती चली गई।
यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी बोले-मेरी बात मानी होती तो शिवाजी की मूर्ति न टूटती, किस्सा भी सुनाया
Mumbai: In Malad, a 27-year-old woman named Shahana Kazi died after being struck by a speeding Ford car while returning home from a mehndi class. Local residents rushed her to the hospital, but she succumbed to her injuries. Following the accident, an enraged crowd assaulted the… pic.twitter.com/7khoLLnNUU
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) September 4, 2024
अस्पताल में तोड़ा दम
पीटीआई की मानें तो हादसा मंगलवार की रात 10 बजे हुआ। हादसे की जानकारी होने पर अनुज ने फौरन गाड़ी रोकी और शाहना को अस्पताल लेकर गए। मगर अस्पताल में इलाज के दौरान शाहना ने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अनुज की कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के दौरान अनुज नशे में थे या नहीं? यह पता लगाने के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया गया है। इसकी रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- बबिता सिंह चौहान कौन? जिन्हें CM योगी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, अपर्णा यादव को भी पीछे छोड़ा