Heart Attack Viral Video : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नमाज पढ़ रहे एक शख्स की कुछ ही सेकंड्स में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मामला गाजियाबाद के मुरादनगर का बताया जा रहा है।
नमाज पढ़ते वक्त हुई मौत
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हैं। अचानक वह गिर पड़े, यह देख वहां मौजूद लोग बचाने के लिए दौड़े। बुजुर्ग शख्स बेहोश हो चुके थे। उन्हें बैठाने की कोशिश की गई। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
मुरादनगर की है घटना
बताया गया कि मृतक का नाम हाजी हनीफ है, जिनकी उम्र करीब 70 साल है। वह मुरादनगर की छप्पर वाली मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गए थे। परिजनों का कहना है कि हाजी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि हाजी की मौत कैसे हुई?
गाजियाबाद की मुरादनगर मस्जिद में बुजुर्ग हाजी हनीफ नमाज़ पढ़ रहे थे। अचानक पीछे गिरे और मौत हो गई। pic.twitter.com/Jr9oNhsvi1
---विज्ञापन---— Kavish Aziz (@azizkavish) May 2, 2024
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर तमाम लोग कमेंट्स कर चिंता जाहिर कर रहे हैं। एक ने लिखा कि एक तरफ कोवीशिल्ड वैक्सीन को लेकर बवाल मचा हुआ है दूसरी तरफ इस तरह की मौतें लगातार हो रही हैं। एक ने लिखा कि सरकार का रवैया बेहद चिंताजनक और निराशाजनक है। कम से कम सरकार को लोगों को आश्वासन तो देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : अतंरिक्ष की दुनिया में हुआ चमत्कार! 22 करोड़ KM दूर से धरती को मिला खास सिग्नल
बता दें कि हाल ही में वाराणसी के एक शख्स की मौत का मामला सामने आया, जिसमें जिम करने पहुंचे शख्स की अचानक मौत हो गई। बताया गया कि शख्स पिछले 10 साल से जिम कर रहा था लेकिन 30 अप्रैल को जब वह जिम करने पंहुचा और व्यायाम करने की शुरुआत की तो उसे तेज दर्द हुआ और मौत हो गई।