देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है और लू के थपेड़े अप्रैल महीने में ही परेशान करने लगे हैं। अप्रैल, मई, जून 3 महीने में सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी हुई थी, जो सच साबित होती नजर आ रही है, लेकिन मानसून को लेकर भी खुशखबरी आ गई है। प्राइवेट वेदर एजेंसी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने मानसून को लेकर समय से पहले ही अपडेट दे दिया है। अनुमान जताया गया है कि मानसून 2025 सीजन में देशभर में अच्छी और सामान्य बारिश होगी।
#monsoo 2025 forecast by me
all india average -103 % +/- 3 %
June 105,july 105 %, august 96 %, September 108 %
monsoon onset over andman 13-17
Over kerla 25-30 may
Overall good monsoon, NW will get Good RF this year, spread of RF will be good https://t.co/XIiWfljjmA pic.twitter.com/bE3DVzqTHo— Monsoon Tv India weather (@Monsoontv_india) April 8, 2025
---विज्ञापन---
इस बार 103 प्रतिशत रहेगा मानसून
हालांकि मई में एंट्री के बाद जून में मानसून धीमा रहेगा, लेकिन जुलाई से सितंबर के बीच अच्छी बारिश होगा। साल 2025 में मानसून 40 फीसदी सामान्य, 30 फीसदी सामान्य से अधिक और 10 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान है। एक जून से 30 सितंबर के बीच 895 मिलीमीटर (103%) बारिश हो सकती है।
बता दें कि मानसून सीजन के 4 महीनों में 96 से 104% के बीच हुई बारिश सामान्य मानी जाती है, इसलिए साल 2025 का मानसून सीजन सामान्य रहेगा, जो किसानों के लिए खुशखबरी है।
स्काईमेंट एजेंसी के प्रमुख GP शर्मा के अनुसार, ला नीना की स्थिति बदल गई है। इसलिए मानसून का आगामी सीजन पिछली बार से 5% ऊपर-नीचे रह सकता है। सामान्य या उससे अधिक बारिश होने की 80% संभावना है। मानसून के सामान्य से कम रहने की संभावना 15 प्रतिशत और सूखा पड़ने की संभावना करीब 5 प्रतिशत है।
Skymet’s much-awaited Monsoon Forecast for 2025 is now live on our website!#Skymet #Monsoon2025 #Forecast @JATINSKYMET @Mpalawat @arunkryadav
Click here to download the detailed presentation: https://t.co/mu7tZEej3l pic.twitter.com/JkRCXsa002
— Skymet (@SkymetWeather) April 8, 2025
जोन वाइज इस तरह बरसेंगे बादल
स्काईमेट के वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि जून महीने में 165.3 मिमी 96% (158.7 मिमी), जुलाई में 280.5 मिमी 102% (286.1 मिमी), अगस्त में 254.9 मिमी 108% (275.3 मिमी), सितंबर में 167.9 मिमी 104% (174.6 मिमी) बारिश होने का अनुमान है।
जून में केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। मध्य भारत में सामान्य बारिश होने की संभावना है। उत्तर भारत में जून के आखिरी में, यानि निर्धारित समय से देरी से आएगा। जुलाई में पश्चिमी भारत सामान्य से ज्यादा यानी भारी बारिश हो सकती है।
अगस्त में मध्य और पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से कम बारिश होगी। अगस्त में उत्तर और दक्षिण भारत में सामान्य बारिश हो सकती है। सितंबर में पश्चिमी और मध्य भारत में ज्यादा बारिश हो सकती है।
First low pressure system of this pre monsoon season likely to develop during 5-10 April over Bay of Bengal. This will trigger significant thunderstorms over West and East India.
Video: windy-ecmwf, 900 hpa winds. pic.twitter.com/d7fazbnFEI— 🔴All India Weather (@pkusrain) April 4, 2025
राज्यवार इतनी बारिश होगी
स्काईमेट के MD जतिन जैन का कहना है कि इस बार मानसून सीजन शुरुआत में थोड़ा धीमा रह सकता है। जून में बारिश कम हो सकती है। जुलाई-अगस्त में मानसून रफ्तार पकड़ेगा, इसलिए अगस्त और सितंबर में ज्यादा बारिश हो सकती है। पश्चिमी और दक्षिण भारत में अच्छी बारिश होने की उम्मीद कम है।
असम, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। बाकी राज्यों में सामान्य बारिश होने का अनुमान है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों, कोंकण, दक्षिण गुजरात में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। केरल, तटीय कर्नाटक और गोवा में अच्छी बारिश हो सकती है। मेघालय, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल में सामान्य से कम बारिश हो सकती है।