---विज्ञापन---

देश

मानसून को लेकर वक्त से पहले गुड न्यूज! 4 महीने बारिश, जानें क्या कहती है रिपोर्ट?

मानसून 2025 को लेकर भविष्यवाणी हुई है। स्काईमेट की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें मानसून में बारिश को लेकर कई अनुमान लगाए गए हैं। मानसून की एंट्री का टाइम बताया गया है और मानसून में कितनी बारिश हो सकती है? इस बारे में भी डिटेल में बताया गया है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 9, 2025 11:59
Monsoon 2025

देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है और लू के थपेड़े अप्रैल महीने में ही परेशान करने लगे हैं। अप्रैल, मई, जून 3 महीने में सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी हुई थी, जो सच साबित होती नजर आ रही है, लेकिन मानसून को लेकर भी खुशखबरी आ गई है। प्राइवेट वेदर एजेंसी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने मानसून को लेकर समय से पहले ही अपडेट दे दिया है। अनुमान जताया गया है कि मानसून 2025 सीजन में देशभर में अच्छी और सामान्य बारिश होगी।

 

---विज्ञापन---

इस बार 103 प्रतिशत रहेगा मानसून

हालांकि मई में एंट्री के बाद जून में मानसून धीमा रहेगा, लेकिन जुलाई से सितंबर के बीच अच्छी बारिश होगा। साल 2025 में मानसून 40 फीसदी सामान्य, 30 फीसदी सामान्य से अधिक और 10 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान है। एक जून से 30 सितंबर के बीच 895 मिलीमीटर (103%) बारिश हो सकती है।

बता दें कि मानसून सीजन के 4 महीनों में 96 से 104% के बीच हुई बारिश सामान्य मानी जाती है, इसलिए साल 2025 का मानसून सीजन सामान्य रहेगा, जो किसानों के लिए खुशखबरी है।

स्काईमेंट एजेंसी के प्रमुख GP शर्मा के अनुसार, ला नीना की स्थिति बदल गई है। इसलिए मानसून का आगामी सीजन पिछली बार से 5% ऊपर-नीचे रह सकता है। सामान्य या उससे अधिक बारिश होने की 80% संभावना है। मानसून के सामान्य से कम रहने की संभावना 15 प्रतिशत और सूखा पड़ने की संभावना करीब 5 प्रतिशत है।

 

जोन वाइज इस तरह बरसेंगे बादल

स्काईमेट के वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि जून महीने में 165.3 मिमी 96% (158.7 मिमी), जुलाई में 280.5 मिमी 102% (286.1 मिमी), अगस्त में 254.9 मिमी 108% (275.3 मिमी), सितंबर में 167.9 मिमी 104% (174.6 मिमी) बारिश होने का अनुमान है।

जून में केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। मध्य भारत में सामान्य बारिश होने की संभावना है। उत्तर भारत में जून के आखिरी में, यानि निर्धारित समय से देरी से आएगा। जुलाई में पश्चिमी भारत सामान्य से ज्यादा यानी भारी बारिश हो सकती है।

अगस्त में मध्य और पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से कम बारिश होगी। अगस्त में उत्तर और दक्षिण भारत में सामान्य बारिश हो सकती है। सितंबर में पश्चिमी और मध्य भारत में ज्यादा बारिश हो सकती है।

 

राज्यवार इतनी बारिश होगी

स्काईमेट के MD जतिन जैन का कहना है कि इस बार मानसून सीजन शुरुआत में थोड़ा धीमा रह सकता है। जून में बारिश कम हो सकती है। जुलाई-अगस्त में मानसून रफ्तार पकड़ेगा, इसलिए अगस्त और सितंबर में ज्यादा बारिश हो सकती है। पश्चिमी और दक्षिण भारत में अच्छी बारिश होने की उम्मीद कम है।

असम, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। बाकी राज्यों में सामान्य बारिश होने का अनुमान है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों, कोंकण, दक्षिण गुजरात में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। केरल, तटीय कर्नाटक और गोवा में अच्छी बारिश हो सकती है। मेघालय, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल में सामान्य से कम बारिश हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 09, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें