---विज्ञापन---

देश

खुद पर ही भारी पड़ रहा कांग्रेस का हथियार, सुशील कुमार मोदी बोले- ‘मोहब्बत की दुकान’ से मिला ‘नकदी का पहाड़’

झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के परिसरों पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी को भाजपा नेता जमकर भुना रहे हैं। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने इस मामले में कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को घेरा है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Dec 10, 2023 12:17
BJP MP Sushil Kumar Modi
BJP MP Sushil Kumar Modi (Credit: ANI)

झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े कई स्थानों पर पिछले सार दिन से चल रही आयकर विभाग की छापेमारी में करीब 300 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी मिली है। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी भी विरोधी दलों के निशाने पर आ गई है। बिहार से भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

सुशील कुमार मोदी ने इसे लेकर शनिवार को कहा था कि ‘मोहब्बत की दुकान’ से ‘नकदी का पहाड़’ जब्त हुआ है। बता दें कि राहुल गांधी ने बीते दिनों हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करते हुए ‘मोहब्बत की दुकान’ की बात करते आए थे। लेकिन ये मामला सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने इसी को कांग्रेस के खिलाफ अपना हथियार बना लिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर IT की रेड से कांग्रेस ने किया किनारा; पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कही बड़ी बात

बता दें कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने बीते दिनों में झारखंड और ओडिशा में साहू से जुड़ी कई जगहों पर छापेमारी की है। इस दौरान लगभग 300 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद हुई है। छापेमारी वाले परिसर बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से संबंधित थे। यह देशी शराब बनाने और बेचने वाली कंपनी है जिसका संचालन पश्चिमी ओडिशा में होता है।

---विज्ञापन---

‘भ्रष्टाचार की राजनीति की गारंटी देती है कांग्रेस’

मोदी ने इसे लेकर कहा कि एक ओर धीरज प्रसाद साहू के घरों से 300 करोड़ रुपये या इससे और ज्यादा पैसा मिला है और दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा का कैश फॉर क्वेरी में संलिप्तता सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह इशारा करता है कि विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन भ्रष्टाचार, कमीशन, लूट और दलाली की राजनीति की गारंटी देता है।

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है Cash For Query मामला, लोकसभा से निष्कासन के बाद महुआ मोइत्रा के पास अब क्या विकल्प…

‘नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार खत्म करने की गारंटी देते हैं’

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि वहीं, नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की गारंटी देते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मोहब्बत की दुकान’ से निकली नोटों की गिनती अभी चल रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि ‘मोहब्बत की दुकान’ में बिक्री बहुत तेज हो रही है। इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी ने अन्य विपक्षी नेताओं को भी निशाने पर लिया।

विपक्ष के अन्य नेताओं को भी निशाने पर लिया

उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी से 50 करोड़ रुपये रिकवर किए हैं। आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शराब घोटाले में महीनों से जेल में बंद हैं। विपक्षी इंडिया गठबंधन के दर्जनों नेता भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। जब उन पर कार्रवाई होती है तो विपक्ष हम पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाता है।

नीतीश कुमार पर भी लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बने रहने के लिए भ्रष्टाचार से समझौता किया और तेजस्वी यादव को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया जो भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं और कई मामलों में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हुई है। अब उन्हें अपना मौन तोड़ना चाहिए।

First published on: Dec 10, 2023 12:17 PM

संबंधित खबरें