---विज्ञापन---

गैंगस्टर अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर होते ही वायरल हुआ CM Yogi का ये वीडियो, देखें

नई दिल्ली: उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने गुरुवार को मार गिराया। एनकाउंटर झांसी के बड़ागांव में परीछा डैम के पास हुआ। दोनों के खिलाफ सरकार ने 5-5 लाख रुपये का इनाम जारी किया था। पुलिस ने बताया कि दोनों के पास […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 13, 2023 15:59
Share :
up cm yogi adityanath

नई दिल्ली: उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने गुरुवार को मार गिराया। एनकाउंटर झांसी के बड़ागांव में परीछा डैम के पास हुआ। दोनों के खिलाफ सरकार ने 5-5 लाख रुपये का इनाम जारी किया था। पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से विदेशी हथियार मिले हैं। असद का एनकाउंटर होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

माफियाओं को मिट्टी मिला देंगे

उमेश पाल की हत्या के बाद विपक्ष खासा हमलावर हो गया था। विधानसभा में जवाब देते हुए सीएम ने कहा था कि मिट्टी में मिला दूंगा। सीएम योगी ने कहा था कि यूपी में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नजीर बनी है। इस मामले में भी सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। सरकार माफियाओं को मिट्टी मिला देगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Asad Encounter in Jhansi: झांसी में यूपी STF ने माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को किया ढेर

माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर के मारे जाने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पूराना वीडियो छा गया है। लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। सोशल मीडिया में यूपी के सीएम योगी के विधानसभा में उनके मिट्टी में मिला दूंगा वाले बयान को लोग सोशल मीडिया में ट्वीट कर रहे हैं।

और पढ़िए – Jhansi Encounter: कोर्ट रूम में अतीक को मिली बेटे असद के एनकाउंटर की खबर, रो-रोकर माफिया का हाल-बेहाल

उमेश पाल की मां ने कहा, यही सच्ची श्रद्धांजलि

अतीक अहमद के फरार बेटे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद प्रयागराज में उमेश पाल की मां शांति देवी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि मैं सीएम योगी जी को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद देती हूं और उनसे अपील करता हूं कि हमें आगे भी न्याय दें। शांति देवी ने कहा है कि यह मेरे बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि है।

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी एसटीएफ को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि यूपी STF को बधाई देता हूं, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 13, 2023 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें