MiG 29 Fighter Jet Crash Inside Story: भारतीय वायुसेना का MiG-29 फाइटर जेट अगर बाड़मेर के ऑयल फील्ड में गिरता तो खूब तबाही मचती। करीब 1500 लोगों की जान जाती, लेकिन पायलट ने क्रैश हुए फाइटर जेट को जमीन की ओर तेजी से बढ़ते देखा तो उन्हें जेट प्लेन का रुख मोड़ दिया और उसे रिहायशी इलाके से 2 किलोमीटर दूर तक ले गया। वहीं अगर प्लेन इससे आगे ले जाता तो और तबाही मचती, क्योंकि जहां प्लेन क्रैश हुआ, उससे 3 किलोमीटर दूर नागणा में क्रूड ऑयल की प्रोसेसिंग यूनिट लगी थी।
अगर प्लेन इसमें गिरता तो जोरदार धमाका होता, लेकिन पायलट की सूझबूझ से प्लेन नो मैन्स लैंड पर गिरा और उसमें आग लग गई। पायलट 8 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर जाकर गिरा। वहीं आग लगने के बाद करीब 5 घंटे तक प्लेन धू-धू कर जलता रहा। पायलट सुरक्षित है और किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर भी नहीं है, लेकिन एयरफोर्स चीफ ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं पायलट की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी कि उसने अपनी जान दांव पर लगाकर 1500 लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया।
🚨 MiG-29 Crash in Rajasthan’s Barmer 🚨
---विज्ञापन---An Indian Air Force MiG-29 fighter jet crashed near Barmer, Rajasthan, during a routine night training mission on September 2, 2024. Here’s what we know:
Pilot Status:
The pilot ejected safely before the crash, with no loss of life or… pic.twitter.com/ywScGS79rp
— Anoop Singh (@anoopmahala) September 2, 2024
पायलट ने खेतों के ऊपर खुद को इजेक्ट किया
एयरफोर्स सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिग 29 का पायलट हादसास्थल से करीब 8 किलोमीटर दूर गिरा। जब उसे यकीन हो गया कि प्लेन सुनसान एरिया में गिरेगा, उसके बाद ही पायलट ने अपने आप को इजेक्ट किया। पायलट को हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां प्राथमिक उपचार मिलने के बाद उसे एयरपोर्ट स्टेशन ले जाया गया। शहीद हुक्म सिंह की ढाणी निवासी रीडमल सिंह ने बताया कि पायलट ने सही जगह विमान को गिराया। यहां से 3 किलोमीटर की दूरी पर नगाणा क्रूड ऑयल यूनिट है। घनी आबादी वाला क्षेत्र और कवास मार्केट भी है।
हुक्म सिंह के अनुसार, अगर वहां विमान गिरता तो बहुत बड़ा हादसा होता। तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद पायलट ने खेतों में प्लेन को गिरने दिया। वे क्रैश होते विमान को कवास मार्केट के ऊपर से मोड़कर खेत की तरफ ले गए। प्लेन आसमान में ही प्लेन आग का गोला बन गया था और जमीन से टकराते ही उसमें जोरदार धमाका हुआ था। धमाका इतना भीषण था कि 10 किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी। लोग दौड़े आए और उन्होंने दोनों पायलटों को संभाला। हादसे की जानकारी तुरंत एयरफोर्स अधिकारियों को दी गई।
IAF MiG-29 fighter crash in Barmer, Rajasthan
The aircraft encountered a critical technical snag which led to the incident. A Court of Inquiry has been ordered by the IAF. pic.twitter.com/xyJyGT4LCf
— ミ🇮🇳★ 𝙆𝙪𝙘𝙝𝘽𝙖𝙖𝙩𝙃𝙖𝙞 ★🇮🇳彡 (@KyaaBaatHai2) September 3, 2024
ऐसा लगा जैसे बिजली गिरी हो
घटनास्थल से करीब 600 मटर दूर रहने वाले नीमराज ने बताया कि हम खाना खाकर घर के बाहर बैठे थे। रात 10 बजे के करीब का वक्त था। अचानक तेज आवाज आई। 10 मिनट बाद दूर खेतों की तरफ धुआं उठते देखा तो दौड़कर मौके परगए। जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक एयरफोर्स की गाड़ी आ गई थी। धमाका इतना तेज था कि लगा कहीं बिजली गिरी है। रेत में गिरने के बाद भी प्लेन बहुत तेजी से जल रहा था।
डेफेंस PRO अजिताभ शर्मा ने बताया कि मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ हो गया है। इंडियन एयरफोर्स के ऑफिशियल एक्स हैंडल से रात 10.39 बजे ट्वीट करके प्लेन क्रैश की जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि रूटीन नाइट ट्रेनिंग मिशन के दौरान बाड़मेर सेक्टर में मिग 29 तकनीकी खामी के चलते क्रैश हो गया। पायलट ने सुरक्षा के साथ खुद को इजेक्ट किया। पायलट सुरक्षित है, जानमाल की हानि नहीं हुई है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।