---विज्ञापन---

देश

भयंकर बारिश से आए उफान में पुल टूटा, भूस्खलन से नेशनल हाईवे ब्लॉक, दार्जिलिंग में कैसे हुई 6 लोगों की मौत?

Darjeeling Landslide Bridge Collapse: दार्जिलिंग में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई हैं. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी दरकने से भूस्खलन हुआ और नदी में उफान आ गया, जिससे पुल टूट गया. वहीं मलबे के नीचे दबने से 6 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने आगे भी बारिश होते रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 5, 2025 11:07
Darjeeling Landslide | Bride Collapse | IMD Alert
दार्जिलिंग में कई दिन से बारिश का दौर जारी है और आगे भी जारी रह सकता है.

Darjeeling Weather Update: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. बीते दिन हुई लगातार बारिश के कारण मिरिक में कुर्सेओंग के पास नेशनल हाईवे-110 पर हुसैन खोला नामक जगह पर जमीन खिसकने से बालासन नदी पर बना दुधिया पुल भी ढह गया. वहीं भूस्खलन के मलबे में दबने से 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं पुल ढहने से मिरिक और कुर्सेओंग को जोड़ने वाली सड़क भी पूरी तरह ब्लॉक हो गई है.

आज कई शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में आज 5 अक्टूबर को भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने की चेतावनी भी दी है. बारिश का दौर अगले कुछ दिन जारी रहने का भी अनुमान है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सफर करने से बचने की सलाह दी है और नदियों दूर रहते हुए पुलों पर न जाने का आग्रह भी किया है.

भारी बारिश के कारण बंद हुईं ये सड़कें

बता दें कि मृतकों में सौरानी (धारा गांव) के 3, मिरिक बस्ती के 2 और विष्णु गांव का 1 शख्स शामिल है. दार्जिलिंग की ओर जाने वाले रास्ते पर दिलाराम में बीच सड़क एक बड़ा पेड़ गिर गया है, जिससे सड़क ब्लॉक है. हुसैन खोला में भूस्खलन से दार्जिलिंग जाने वाला रास्ता बंद है. कुर्सेओंग और दार्जिलिंग जाने के लिए अब पंखाबाड़ी का रास्ता खुला है. वहीं कुर्सेओंग से दार्जिलिंग तक जाने के लिए डाउनहिल रोड (पुरानी मिलिट्री रोड) का रास्ता ले सकते हैं.

इस नेशनल हाईवे पर भी यातायात ठप

कालिम्पोंग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण सिलीगुड़ी और सिक्किम को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-717E पर यातायात ठप है. वहीं हुसैन खोला में जो भूस्खलन हुआ है, वह पेडोंग और ऋषिखोला के बीच हुआ है, जिससे रेनॉक से होकर जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है. स्थानीय प्रशासन ने रास्ता बहाल करने का कार्य तेज कर दिया है.

First published on: Oct 05, 2025 10:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.