Darjeeling Weather Update: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. बीते दिन हुई लगातार बारिश के कारण मिरिक में कुर्सेओंग के पास नेशनल हाईवे-110 पर हुसैन खोला नामक जगह पर जमीन खिसकने से बालासन नदी पर बना दुधिया पुल भी ढह गया. वहीं भूस्खलन के मलबे में दबने से 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं पुल ढहने से मिरिक और कुर्सेओंग को जोड़ने वाली सड़क भी पूरी तरह ब्लॉक हो गई है.
I am extremely anguished to learn about the massive damages caused due to extremely heavy rainfall in many parts of Darjeeling and Kalimpong districts. There have been deaths, and loss of properties, and damages to the infrastructure.
I am taking stock of the situation, and in… pic.twitter.com/jyOd5ztOa6---विज्ञापन---— Raju Bista (@RajuBistaBJP) October 5, 2025
आज कई शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में आज 5 अक्टूबर को भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने की चेतावनी भी दी है. बारिश का दौर अगले कुछ दिन जारी रहने का भी अनुमान है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सफर करने से बचने की सलाह दी है और नदियों दूर रहते हुए पुलों पर न जाने का आग्रह भी किया है.
Due to the incessant heavy rainfall in North Bengal, the hilly regions of Darjeeling, Kalimpong, and Kurseong have been severely affected, with communication and transport links to the plains of Siliguri, Terai, and Dooars almost completely disrupted due to landslides and… pic.twitter.com/ugkbLrTmQr
---विज्ञापन---— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) October 5, 2025
भारी बारिश के कारण बंद हुईं ये सड़कें
बता दें कि मृतकों में सौरानी (धारा गांव) के 3, मिरिक बस्ती के 2 और विष्णु गांव का 1 शख्स शामिल है. दार्जिलिंग की ओर जाने वाले रास्ते पर दिलाराम में बीच सड़क एक बड़ा पेड़ गिर गया है, जिससे सड़क ब्लॉक है. हुसैन खोला में भूस्खलन से दार्जिलिंग जाने वाला रास्ता बंद है. कुर्सेओंग और दार्जिलिंग जाने के लिए अब पंखाबाड़ी का रास्ता खुला है. वहीं कुर्सेओंग से दार्जिलिंग तक जाने के लिए डाउनहिल रोड (पुरानी मिलिट्री रोड) का रास्ता ले सकते हैं.
As of now NH10 is blocked. NH717A is also being cleared for few landslides . Panbu road to Kalimpong is open .
— Abir Ghoshal (@abirghoshal) October 5, 2025
Road from kalimpong to Darjeeling via Teesta bazar is closed due to flooding at Rabijhora and Teesta bazar stretch adjacent to river.#NorthBengalUpdate pic.twitter.com/aq2ZMoYdsr
इस नेशनल हाईवे पर भी यातायात ठप
कालिम्पोंग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण सिलीगुड़ी और सिक्किम को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-717E पर यातायात ठप है. वहीं हुसैन खोला में जो भूस्खलन हुआ है, वह पेडोंग और ऋषिखोला के बीच हुआ है, जिससे रेनॉक से होकर जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है. स्थानीय प्रशासन ने रास्ता बहाल करने का कार्य तेज कर दिया है.