---विज्ञापन---

देश

DDU जंक्शन पर अफरा-तफरी, ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं, यात्री परेशान रेलवे हुआ बेबस

DDU Junction: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालु DDU जंक्शन पर उमड़ पड़े। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि ट्रेनों में चढ़ना मुश्किल हो गया। रेलवे प्रशासन लगातार व्यवस्था संभालने में जुटा है, लेकिन यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Feb 16, 2025 15:36
Massive Crowd at DDU Junction
Massive Crowd at DDU Junction

DDU Junction: महाकुंभ की आस्था में डूबे लाखों श्रद्धालु प्रयागराज जाने और वहां से लौटने के लिए DDU जंक्शन पर उमड़ पड़े। स्टेशन पर इतनी भारी भीड़ हो गई कि यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ना तक मुश्किल हो गया। रेलवे प्रशासन पूरी रात से व्यवस्था संभालने में जुटा है, लेकिन भीड़ के आगे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। कई यात्री लंबी दूरी की यात्रा के लिए परेशान दिखे, तो कुछ ने कुंभ में मिली बेहतरीन सुविधाओं की तारीफ भी की। महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी है, लेकिन बढ़ती भीड़ के कारण यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से स्टेशन पर अफरा-तफरी

चंदौली के DDU जंक्शन पर रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्टेशन पहुंचे, जिससे प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। महाकुंभ के कारण प्रयागराज जाने और वहां से लौटने वाले यात्रियों की तादाद बढ़ गई है। रेलवे प्रशासन भीड़ को संभालने में पूरी तरह जुटा हुआ है। RPF, GRP और रेलवे कर्मचारी स्टेशन पर तैनात हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। DDU रेल मंडल के DRM, RPF कमांडेंट और मुगलसराय कोतवाली पुलिस के अधिकारी भी स्टेशन पर मौजूद रहे और व्यवस्था का जायजा लिया। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को भारी भीड़ के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

ट्रेनों में चढ़ने को लेकर बढ़ी मुश्किलें

रविवार का दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या और ज्यादा बढ़ गई, जिससे ट्रेनों में चढ़ने और बैठने में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को सीट नहीं मिल पाई, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोग परेशान नजर आए। बिहार, बंगाल और दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण काफी परेशानी हो रही है। कई यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, तो कुछ को मजबूरन जनरल बोगी में सफर करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन ने पूरी रात से ही स्टेशन पर भीड़ को संभालने की कोशिश की, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक थी कि रेलवे के इंतजाम नाकाफी साबित हुए। कुछ यात्रियों ने महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और कहा कि प्रशासन ने अच्छा प्रबंध किया, जबकि कुछ यात्रियों ने ट्रेनों में हो रही भारी भीड़ को लेकर नाराजगी जताई।

यात्रियों की मांग – चलें और अधिक स्पेशल ट्रेनें

महाकुंभ से लौट रहे बंगाल और बिहार के यात्रियों ने कहा कि प्रयागराज में कुंभ की व्यवस्थाएं तो काफी अच्छी थीं, लेकिन ट्रेन में सफर करना बहुत मुश्किल हो गया है। ट्रेन में इतनी भीड़ है कि खड़े होने की भी जगह नहीं मिल रही है। वहीं, लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यात्रियों ने यह भी कहा कि रेलवे को अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलानी चाहिए, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। वहीं, रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लगातार ट्रेनें चलाई जा रही हैं और सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने यात्रियों से संयम बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 16, 2025 01:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें