Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साल 2023 के अपने पहले ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, साल के पहले एपिसोड में पीएम मोदी न्यू इंडिया की प्रगति की कहानी को देशवासियों के साथ साझा करेंगे। साथ ही पीएम मोदी बातचीत के दौरान देश के विकास को लेकर नए साल में लोगों की उम्मीदों और आशाओं पर भी बात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) का 97वां संस्करण आज सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। इससे पहले 25 दिसंबर 2022 को पीएम मोदी ने मन की बात के 96वें एपिसोड को संबोधित किया था। 2022 के अपने आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि देश 2022 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया था।
Prime Minister Narendra Modi will share his thoughts with the nation on the first 'Mann Ki Baat' of 2023, from 11 am onwards.
It will be the 97th edition of #MannKiBaat today,
---विज्ञापन---(File pic) pic.twitter.com/70agUkVcxW
— ANI (@ANI) January 29, 2023
पीएम मोदी ने कहा था कि वर्ष 2022 अद्भुत था, भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए जबकि ‘अमृत काल’ शुरू हुआ। भारत तेजी से आगे बढ़ा और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया, और 220 करोड़ टीकों का अविश्वसनीय रिकॉर्ड हासिल किया और निर्यात में 400 बिलियन अमरीकी डॉलर का आंकड़ा पार किया।
आत्मनिर्भर भारत पहल के बारे में की थी बात
पीएम मोदी ने सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के बारे में भी बात की और आईएनएस विक्रांत के लॉन्च की सराहना की थी। उन्होंने इस वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए देश की जिम्मेदारी को भी रेखांकित किया था। उन्होंने कहा, ‘इस साल भारत को जी20 समूह की अध्यक्षता की प्रतिष्ठित जिम्मेदारी भी मिली है। मैंने पिछली बार भी इस पर विस्तार से चर्चा की थी।’
उन्होंने कहा था कि जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और महामारी जैसी आज की बड़ी चुनौतियों का समाधान आपस में लड़कर नहीं बल्कि मिलकर काम करके किया जा सकता है।
100 वें एपिसोड के लिए खास तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड खास बनाने की तैयारी है। अप्रैल में 100वां एपिसोड प्रसारित होगा। 100वें एपिसोड के लिए मोदी सरकार ने लोगो और जिंगल बनाने का कॉम्पटीशन रखा है। ये प्रतियोगिता 18 जनवरी से शुरू हो चुकी है। लोगो और जिंगल सब्मिट करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप mygov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।