---विज्ञापन---

मणिपुर में 10 उग्रवादियों की मौत के बाद छह लोग लापता, पुलिस ने जताई ये आशंका

Manipur Violence Update: मणिपुर के जिरीबाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 11 कुकी उग्रवादी मारे गए हैं। असम की सीमा के पास सुरक्षाबलों पर इन उग्रवादियों ने हमला किया था। लेकिन जवाबी कार्रवाई के दौरान उग्रवादी ज्यादा देर तक सुरक्षाबलों के आगे टिक नहीं सके। मुठभेड़ के बाद एक ताजा जानकारी सामने आई है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 12, 2024 17:34
Share :
manipur violence latest updates

Manipur Violence: मणिपुर में कुकी उग्रवादियों से मुठभेड़ के बाद 3 बच्चे और 3 महिलाएं लापता होने की बात सामने आई है। असम की सीमा के पास स्थित जिरीबाम में उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था। पुलिस के अनुसार उग्रवादियों का मकसद अराजकता फैलाना था। उनके पास भारी मात्रा में हथियार भी थे। जवाबी कार्रवाई के दौरान 11 कुकी उग्रवादी मारे गए। अब पुलिस को महिलाओं और बच्चों के लापता होने की जानकारी मिली है। मणिपुर पुलिस के अनुसार असम राइफल्स, बीएसएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। अब लापता लोगों की तलाश में पुलिस और सुरक्षाबल जुटे हुए हैं। बता दें कि मणिपुर में पिछले साल हिंसा भड़की थी। जिसके बाद से अब तक राज्य में अशांति है।

यह भी पढ़ें:केरल सरकार का बड़ा एक्शन, ‘कलेक्टर ब्रो’ समेत दो IAS अफसर सस्पेंड; जानें वजह

---विज्ञापन---

कई जगहों पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबल गश्त कर रहे हैं। मंगलवार सुबह दो बुजुर्गों के शव बरामद किए गए हैं। कई इलाकों में शांति छा चुकी है। जिरीबाम में जिला प्रशासन की ओर से निषेधाज्ञा भी लागू की गई है। वहीं, उग्रवादियों की मौत के बाद कुकी-जो बहुल इलाकों में मंगलवार सुबह 5 बजे के बाद बंद का आह्वान भी किया गया था। लापता लोगों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। सीआरपीएफ के अनुसार असम की सीमा के पास उग्रवादियों ने चौकी पर हमला किया था। उनके पास अत्याधुनिक हथियार थे। लेकिन पौने घंटे की कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने 11 उग्रवादियों को मार गिराया।

हमले में 2 जवान घायल

हमले में सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं। एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। इंफाल घाटी से कई जगहों पर हिंसा की बात सामने आई है। वहीं, दो सशस्त्र समूहों में गोलीबारी भी हुई है। पुलिस को आशंका है कि छह लोगों के लापता होने के पीछे किसी उग्रवादी संगठन का हाथ हो सकता है। लैशराम बालेन और माईबाम केशो नाम के दो बुजुर्गों के शव पुलिस को मिले हैं। सोमवार को उग्रवादियों ने एक बाजार में कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद से 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जुकुराधोर करोंग क्षेत्र में उग्रवादियों के हमले की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें:दिन में मजदूरी, रात में हथियार तस्करी… दिल्ली पुलिस ने चलाया Operation ‘Eagle’, 18 बदमाश पकड़े

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 12, 2024 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें