---विज्ञापन---

Manipur Violence Update: 10 जिलों में कर्फ्यू, 7 में इंटरनेट बैन, हिंसा और तनाव के बीच सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा और तनाव के बीच सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है। केंद्रीय सुरक्षाबल और पुलिस मिलकर संवेदनशील इलाकों में रेड और छापेमारी कर रहे हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 19, 2024 09:14
Share :
Manipur Violence Latest Update
Manipur Violence Latest Update

Manipur Violence Latest Update: मणिपुर में भड़की हिंसा के बीच एक बार फिर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है। बता दें कि प्रदेश में 3 महिलाओं और 3 बच्चों के शव मिलने के बाद लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था। इधर इलाके में अवैध गतिविधियों के संचालन को रोकने के लिए पुलिस और केंद्रीय बलों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने इलाके में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए 100 से ज्यादा नाके और चेकपोस्ट बनाए गए।

सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के तहत नेशनल हाईवे-2 पर जरूरी चीजों से लदे ट्रकों को सुरक्षित निकाला। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा खतरे वाले इलाकों में काफिला तैनात किया गया। सुरक्षाबलों ने हिंसाग्रस्त इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है और 107 नाके और चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इसमें पहाड़ी और घाटी दोनों इलाके शामिल हैं। हालांकि सुरक्षाबलों की मौजूदगी का क्षेत्र में सकारात्मक असर नजर भी आ रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Manipur Violence में कहां से पहुंच रहे आधुनिक हथियार? AK-47 और M16 ऑटोमैटिक राइफल से उग्रवादी सेना को दे रहे टक्कर

10 इलाकों में कर्फ्यू

इस बीच मणिपुर में हालात की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर में दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मणिपुर में हिंसा और तनाव के बीच एनपीपी ने रविवार को सरकार से समर्थन वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार स्थिति से निपटने में नाकाम रही हैं। इससे पहले उग्रवादियों ने 16 नवंबर को इंफाल घाटी में कई विधायकों और मंत्रियों के आवास पर धावा बोल दिया। उग्र भीड़ ने सीएम आवास को भी निशाना बनाने की कोशिश की। पुलिस ने अब तक इन मामलों में 23 लोगों को अरेस्ट किया है। प्रदेश में 10 इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं 7 जिलों में इंटरनेट बैन किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Manipur Violence Update: BJP विधायक का घर फूंका, 5 जिलों में कर्फ्यू , 7 में इंटरनेट बैन

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 19, 2024 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें