---विज्ञापन---

Manipur Violence: घर से बाहर निकालकर आयकर विभाग के अधिकारी की हत्या, शांति बहाल करने में जुटी सेना

Manipur Violence: इंफाल में तैनात आयकर विभाग के एक अधिकारी को हिंसा के दौरान उनके सरकारी आवास से बाहर निकालकर मार दिया गया। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) एसोसिएशन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। एक ट्वीट में एसोसिएशन ने आयकर अफसर की हत्या की कड़ी निंदा की। मृतक की पहचान इंफाल में तैनात टैक्स असिस्टेंट […]

Edited By : Om Pratap | Updated: May 6, 2023 08:22
Share :
manipur violence, manipur news, Indian Revenue Service, Sh. Letminthang Haokip, Meitei community

Manipur Violence: इंफाल में तैनात आयकर विभाग के एक अधिकारी को हिंसा के दौरान उनके सरकारी आवास से बाहर निकालकर मार दिया गया। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) एसोसिएशन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

एक ट्वीट में एसोसिएशन ने आयकर अफसर की हत्या की कड़ी निंदा की। मृतक की पहचान इंफाल में तैनात टैक्स असिस्टेंट लेमिनथांग हाओकिप के रूप में हुई है। एसोसिएशन की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि कोई कारण या विचारधारा ड्यूटी पर तैनात एक निर्दोष लोक सेवक की हत्या को सही नहीं ठहरा सकती। इस मुश्किल घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

---विज्ञापन---

एसोसिएशन की ओर से आरोप लगाया गया कि हाओकिप को इंफाल में उसके आधिकारिक क्वार्टर से विरोध प्रदर्शन कर रहे मेईती बदमाशों ने घसीटकर बाहर निकाला और फिर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई। बता दें कि पिछले 48 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में दंगे हुए हैं।

शांति बहाल करने में जुटी सेना और असम राइफल्स

सेना और असम राइफल्स और वायु सेना ने नागरिक प्रशासन के साथ कानून व्यवस्था बहाल करने और मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए पिछले लगभग 48 घंटों में अथक प्रयास किया है। एक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया के कारण हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न अल्पसंख्यक इलाकों से सभी समुदायों के नागरिकों को बचाया गया।

मणिपुर सरकार ने 3 और 4 मई को राज्य के कुछ जिलों में अंतर-सामुदायिक झड़पों के तुरंत बाद सेना और असम राइफल्स की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक, चुराचांदपुर, केपीआई, मोरेह और काकिंग अब पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और कल रात से किसी बड़ी हिंसा की सूचना नहीं है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: May 06, 2023 08:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें