---विज्ञापन---

देश

राष्ट्रपति शासन के बीच फिर हिंसा के रास्ते पर मणिपुर! 2 जनजातियों के बीच बढ़ा तनाव, जानें क्या है मामला

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है। इस बीच एक बार फिर दो समुदायों के बीच तनाव की खबर सामने आई है। यह तनाव एक गांव के प्रधान पर हमले के बाद शुरू हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला कुकी समुदाय से संबंधित उग्रवादियों द्वारा किया गया है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 5, 2025 22:27
Tension Flares UP in Manipur
मणिपुर में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक ग्राम प्रधान की कथित तौर पर पिटाई की। (फोटो क्रेडिट PTI)

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बीच शनिवार को एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। यहां एक गांव के प्रधान के ऊपर कथित तौर पर कुकी समुदाय के संदिग्ध उग्रवादियों ने हमला किया है। यह घटना कांगपोकपी जिले के कोंसाखुल गांव में दोपहर करीब 12.15 बजे हुई। चश्मदीद लोगों ने बताया कि दर्जनों हथियारबंद हमलावर गांव में घुसे और प्रधान सहित कई लोगों के साथ मारपीट की।

भूमि विवाद को लेकर किया गया हमला

बताया जा रहा है कि इस हमले में गांव के प्रधान ऐमसन अबोनमई  गंभीर रूप से घायल हो गए। नागा बहुल कोंसाखुल के निवासियों ने बताया कि कथित तौर पर कुकी समुदाय से संबंधित ये उग्रवादी पड़ोसी हराओथेल गांव के थे। घायलों में 8 अन्य ग्रामीण भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए खुरखुल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, गांव के प्रधान अबोनमई को इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

---विज्ञापन---

ग्राम प्रधान पर क्यों हुआ हमला?

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला पड़ोसी हराओथेल गांव से आए कुकी समुदाय के लोगों द्वारा किया गया और इसकी वजह एक पुराने भूमि विवाद को बताया जा रहा है। कोनसाखुल गांव नागा बहुल इलाका है, वहां के लोगों ने इस हमले के लिए कुकी उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले भी इन गांवों के बीच भूमि को लेकर तनाव की खबरें आती रही हैं, लेकिन शनिवार की घटना ने दोनों समुदायों के बीच एक बार फिर तनाव को बढ़ा दिया है।

रोंगमेई नागा परिषद ने कड़ी निंदा की

वहीं, रोंगमेई नागा परिषद ने हमले की कड़ी निंदा की। परिषद के उपाध्यक्ष अथुआन गंगमेई ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम कुकी नेताओं से अपील करते हैं कि वे भविष्य में ऐसी घटनाएं न होने दें। ऐसी घटनाओं से पहाड़ी क्षेत्रों में अशांति फैलने की आशंका है, वह भी ऐसे समय में जब राज्य में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्ष चल रहा है। हम कुकी बदमाशों द्वारा नागा गांव के मुखिया पर हमले की कड़ी निंदा करते हैं।’ पुलिस ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहाड़ी गांव में और अधिक सुरक्षा बल भेजे गए हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 05, 2025 10:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें