---विज्ञापन---

देश

मणिपुर में मतदान के दिन भड़की हिंसा, पोलिंग बूथ पर EVM तोड़ी, फायरिंग में 3 लोग घायल

Manipur Lok Sabha Election Phase 1 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में फायरिंग होने से 3 लोग घायल हो गए। मणिपुर की दो सीटों पर आज पहले चरण में ही वोटिंग हो रही है। वहीं कुछ जगहों पर दूसरे चरण में मतदान होगा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 19, 2024 12:43
Manipur Lok Sabha Election Phase 1 Voting
मतदान केंद्र ईवीएम में की गई तोड़फोड़.

Manipur Lok Sabha Election Phase 1 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान के दौरान मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हुई जिसमें 3 लोग घायल हो गए। घटना बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी केंद्र पर हुई। बता दें कि आज राज्य की दो सीटों इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर में वोटिंग हो रही है। बता दें कि आउटर मणिपुर में हिंसा प्रभावित इलाकों में कुछ बूथों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी।

---विज्ञापन---

मणिपुर में सुबह 9 बजे तक 12.6% से अधिक मतदान

जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर की दो लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे तक 15.44 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 12.6% ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पहले दो घंटों में इनर मणिपुर सीट पर 13. 82% मतदान दर्ज किया गया। जबकि आउटर मणिपुर में 11. 57% मतदान हुआ।

First published on: Apr 19, 2024 12:27 PM

संबंधित खबरें