नई दिल्ली: एयर इंडिया एयरलाइंस ने बुधवार को महिला पर पेशाब करने वाले व्यक्ति पर 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया। शख्स ने न्यूयॉर्क से दिल्ली की एक उड़ान में बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही एक बुजुर्ग महिला को कथित तौर पर पेशाब किया और उसके सामने अपने गुप्तांगों को उजागर किया।
एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उन्होंने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है जिससे एक यात्री को अत्यधिक परेशानी हुई है। इस मामले में अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और एयर इंडिया ने संज्ञान लिया है।
और पढ़िए –राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बोले- अंजलि केस में गृहमंत्री आप सांसदों से मिलने को तैयार नहीं
मामले की जानकारी के बाद विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन से घटना की रिपोर्ट मांगी है। DGCA ने बुधवार को कहा, “हम एयरलाइन से रिपोर्ट मांग रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।” दिल्ली जा रहा था।
बता दें कि 26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में एक महिला सह-यात्री पर नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने पेशाब कर दिया। एयर इंडिया ने 26 नवंबर को हुई घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बुजुर्ग महिला ने इस बारे में केबिन क्रू को बताया, इसके बावजूद उस शख्स को पकड़ा नहीं गया और वो आसानी से एयरपोर्ट से चला गया।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By