---विज्ञापन---

देश

मुस्लिम विधायकों को बाहर फेंकने के मुद्दे पर भड़कीं ममता बनर्जी, BJP नेता को दिया करारा जवाब

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने TMC के मुस्लिम सांसदों पर विवादित बयान दिया था। इसे लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी पर मुखर हो गई हैं। विधानसभा में भाषण के दौरान उन्होंने बीजेपी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 12, 2025 14:34
Mamta Banerjee and Suvendu Adhikari

Mamta Banerjee on Suvendu Adhikari Muslim Remarks: देश के कई राज्यों में चल रही हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई की आंच अब पश्चिम बंगाल तक भी पहुंच चुकी है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने TMC के मुस्लिम विधायकों को बाहर फेंकने का बयान देकर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बीजेपी नेता के इस बयान पर भड़क उठी हैं। ममता ने विधानसभा में खड़े होकर उनकी क्लास लगा दी है।

ममता ने क्या कहा?

विधानसभा में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी पर बयान देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र हमेशा रहेगा, लेकिन कुर्सी कभी भी जा सकती है। उस कुर्सी की मर्यादा रखिए। आप मुस्लिम विधायकों को बाहर कैसे फेंक सकते हैं? रमजान के पाक महीने में वो (बीजेपी) मुस्लिमों पर निशाना साध रहे हैं। उन्हें यह पसंद नहीं है। वो आर्थिक मुद्दों और व्यापार से हटाकर देश का ध्यान संप्रदायिक चीजों में लगाना चाहते हैं। मैं भी हिन्दू हूं और इसके लिए मुझे बीजेपी से सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार में 4 सीटों वाले मुकेश सहनी ने क्यों की 60 सीटों की डिमांड? एक्सपर्ट से समझें पूरा मामला

हिन्दुओं की रक्षा हमारी भी जिम्मेदारी

सुवेंदु अधिकारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हम एक धर्म की विचारधारा के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आएंगे। हिन्दुओं की रक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी है, यह सिर्फ आपका दायित्व नहीं है। यह इस कुर्सी पर बैठे सभी लोगों की जिम्मेदारी है।

---विज्ञापन---

सुवेंदु अधिकारी का बयान

बता दें कि बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि सबसे पहले मैं बिमन बंधोपाध्याय (स्पीकर) और ममता बनर्जी को हराऊंगा। उसके बाद जब BJP सत्ता में आएगी तो मैं TMC के सारे मुस्लिम विधायकों को बाहर सड़क पर फिंकवा दूंगा।

TMC के खिलाफ सुवेंदु का प्रदर्शन

TMC सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि ममता ने समाज को विभाजित कर दिया है। राम मंदिर के उद्घाटन दिवस पर ममता बनर्जी ने बंगाल में मार्च निकाला था। TMC हिन्दू विरोधी पार्टी है। हिन्दुओं के हित में जो भी होगा मैं करूंगा। अगर एक सुवेंदु मरेगा, तो 1 करोड़ सुवेंदु जन्म लेंगे। ममता बनर्जी को हटाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- दरभंगा की मेयर अंजुम आरा कौन? जिसने मांगी माफी; BJP विधायक ने बताया था आतंकी मानसिकता

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 12, 2025 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें