Mamata Banerjee: अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का प्रमुख बनाने की मांग लगातार उठ रही है। मंगलवार को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कीर्ति आजाद ने ये बात दोहराई। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक शशक्त महिला हैं।
वह केंद्रीय मंत्री रहीं, पश्चिमी बंगाल में लगातार कई बार से वह चुनाव जीतती आईं हैं। सांसद ने कहा कि बंगाल में BJP के खिलाफ उनका 70% का स्ट्राइक रेट है, जबकि कांग्रेस का मात्र 10% है। इसीलिए मुझे लगता है कि अब उन्हें इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व सौंप देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: ‘INDIA’ ब्लॉक का जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, विपक्ष के पास आगे क्या हैं विकल्प?
Watch: TMC MP Kirti Azad says, “Recently, there has been a lot of discussion about leadership changes in the INDI Alliance. Sharad Pawar has also stated that Mamata Banerjee should be made the president of INDI Alliance. There is a need for change. Mamata Banerjee is the only… pic.twitter.com/DNyFq6tQXy
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) December 8, 2024
नेतृत्व में बदलाव राहुल गांधी और सोनिया गांधी का विरोध कतई नहीं
टीएमसी सांसद ने आगे अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को नेतृत्व सौंपने का मतलब ये नहीं है कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी या फिर किसी अन्य नेता का विरोध है। उन्होंने कहा कि जिस तरह विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ी लेकिन उन्होंने खेलना थोड़े ही छोड़ा है, वह अब भी देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। ऐसे में अन्य नेताओं की उपयोगिता हमेशा बनी रहेगी।
इंडिया ब्लॉक की जल्द हो बैठक
सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि नेतृत्व में बदलाव राहुल गांधी और सोनिया गांधी का विरोध कतई नहीं है। जिसका प्रदर्शन राजनीतिक में अच्छा है, उसे मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व में बदलाव के लिए एनसीपी के शरद पवार, राजद के लालू यादव समेत अन्य कई वरिष्ठ नेता बयान जारी कर चुके हैं। ऐसे में इंडिया ब्लॉक को इस मुद्दे पर जल्द बैठक करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: कौन है गैंगस्टर राशिद केबलवाला? खाक छान रही कई देशों की पुलिस पुलिस