---विज्ञापन---

देश

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र; जातिगत जनगणना को लेकर दिए 3 सुझाव

केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने जातिगत जनगणना पर पीएम मोदी को तीन महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 6, 2025 10:38
Mallikarjun Kharge Wrote a Letter to PM Modi

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने पहलगाम के आतंकी हमले के आक्रोश के बीच जातिगत जनगणना के फैसले पर पीएम मोदी को तीन महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। मल्लिकार्जुन खरगे ने 2 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद पीएम मोदी को यह पत्र लिखा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मल्लिकार्जुन खरगे के इस पत्र को अपने X पर पोस्ट किया है।

---विज्ञापन---

खरगे ने पत्र में क्या लिखा?

इस पत्र में मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा कि कांग्रेस द्वारा 16 अप्रैल 2023 को पत्र लिखकर पीएम मोदी से जातिगत जनगणना कराने की मांग की गई थी। लेकिन उस पत्र का कांग्रेस को कोई जवाब नहीं मिला। इतना ही नहीं, आपकी पार्टी और खुद आपने इस जायज मांग को उठाने के लिए कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमले किए। अब आप खुद जातिगत जनगणना की मांग को स्वीकार करते हुए मान रहे हैं कि यह मांग गहन सामाजिक न्याय और सामाजिक सशक्तिकरण के हित में है। इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे ने जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से 3 महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे के 3 महत्वपूर्ण सुझाव:-

  •  जनगणना से जुड़े प्रश्नावली का डिजाइन खास होना चाहिए। इसमें पूछे जाने वाले सवालों के लिए तेलंगाना मॉडल का उपयोग करना चाहिए।
  •  सभी राज्यों द्वारा पारित आरक्षण संबंधी अधिनियमों को संविधान की नई सूची में शामिल किया जाना चाहिए। इससे जनगणना के नतीजे साफ और स्पष्ट होंगे।
  • कांग्रेस का मानना है कि जाति जनगणना जैसी किसी प्रक्रिया को विभाजनकारी नहीं माना जाना चाहिए। क्योंकि पिछड़ों, वंचितों और हाशिये पर खड़े लोगों को उनके अधिकार दिलाने का जरिया बनता है।

मल्लिकार्जुन खरगे के सुझावों के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए X पोस्ट में शेयर किए गए उनके पत्र को पढ़ सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: May 06, 2025 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें