Mallikarjun Kharge on INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान खत्म होने से पहले आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे घर पर इंडिया गठबंधन के आला नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से कहा कि एग्जिट पोल पर भाजपा वाले नैरेटिव सेट करने की कोशिश करेंगे। हम लोग भी टीवी डिबेट में हिस्सा लेंगे और लोगों को एग्जिट पोल की सच्चाई दिखाएंगे। खड़गे ने कहा कि हम 295 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं। इससे कम हमारी सीटें नहीं आएगी।
#WATCH | Delhi: After the INDIA alliance leaders meet, Congress National President Mallikarjun Kharge says, “… INDIA Alliance will win at least 295 seats.” pic.twitter.com/ROy2n1EnOa
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 1, 2024
खड़गे ने कहा कि सरकार अलग-अलग तरह से एग्जिट पोल कराती है। हमनें भी जनता के बीच जाकर सर्वे कराया है। खड़गे ने आगे कहा कि हमनें इसके लिए हमनें चुनाव आयोग से भी समय मांगा है। हम चुनाव आयोग के समक्ष हमारी आपत्तियां दर्ज कराने जाएंगे। खड़गे ने कहा कि गठबंधन के दलों के साथ मिलकर हमनें भी सर्वे किया है। टीवी वालों का सर्वे सरकारी सर्वे है। हमारा सर्वे, जनता का सर्वे है। खड़गे ने आगे कहा कि बैठक में मतगणना की तैयारियों पर भी चर्चा हुई है। मतगणना वाले दिन कार्यकर्ताओं को क्या करना है इसको लेकर भी रणनीति तैयार की गई है।
#WATCH | Delhi | On INDIA alliance, Congress President Malliakarjun Kharge says, “We are united, and we will remain united. Don’t try to divide us.” pic.twitter.com/j8hMg2JTWg
— ANI (@ANI) June 1, 2024
वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया जीत रहा है। हम 295 से अधिक सीटें जीतेंगे। एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा कि हम जनता के सर्वे पर यकीन करते हैं और जनता ने हमको 295 से अधिक सीटें दी है। उनका 400 पार का नारा पूरी तरह से विफल हो गया है।
#WATCH | Delhi: After the INDIA alliance leaders meet, Former Bihar Dy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, “We will get 295+. INDIA (Alliance) is winning. We will decide later (on PM’s face)… Their (BJP’s) film of ‘400 paar’ became a flop in the first phase itself…” pic.twitter.com/csGlEExEIv
— ANI (@ANI) June 1, 2024