---विज्ञापन---

देश

महाराष्ट्र: नासिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 1 की मौत कई जख्मी

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को एक कारखाने में भीषण आग लगने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने कहा कि दो और लोगों के फंसे होने की आशंका है। दमकल गाड़ियों को मौके […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Jan 1, 2023 17:30

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को एक कारखाने में भीषण आग लगने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने कहा कि दो और लोगों के फंसे होने की आशंका है। दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बचाव कार्यों के लिए भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर भी लगाया गया है।

---विज्ञापन---

इलाके के निवासियों ने एक जोरदार विस्फोट सुना और साइट से धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया। फ़ैक्ट्री से निकलते हुए धुएँ के विशाल बादल को दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा था।

नासिक में इगतपुरी तहसील के मुंढेगांव गांव में जिंदल समूह की पॉलिथीन निर्माण इकाई में सुबह करीब 11:30 बजे आग लग गई। आग केमिकल प्लांट के अंदर बॉयलर में लगी।

मृतक में एक महिला, को अस्पताल लाया गया जहां उसने जलने से दम तोड़ दिया। श्रमिकों और पर्यवेक्षक सहित कुल 14 घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कार्रवाई की और कहा कि घायलों और अंदर फंसे लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है।

First published on: Jan 01, 2023 05:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.