महाराष्ट्र: महाराष्ट्र सरकार ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने पर आवासीय प्रमाण और पहचान प्रमाण के लिए Transgender के व्यक्तियों को बड़ी छूट दी है।
अभी पढ़ें – Maharashtra politics: महाराष्ट्र कांग्रेस में उथल-पुथल, 7 विधायक भाजपा में हो सकते हैं शामिल
Now their application would be considered if they have their names registered in the State Aids control society or have a voter ID, where they have been identified as third gender persons
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 28, 2022
सरकार द्वारा जारी नए आदेश के मुताबिक अब उनके आवेदन पर विचार किया जाएगा यदि उनके नाम राज्य एड्स नियंत्रण समिति में पंजीकृत हैं। इसके अलावा यदि उनके पास मतदाता पहचान पत्र है, जहां उन्हें Transgender के व्यक्तियों के रूप में पहचाना गया है तो उन पर विचार किया जाएगा।
अभी पढ़ें – महाराष्ट्र: पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, तीन बोगी पटरी से उतरीं, पचास से अधिक घायल
इससे पहले हाल ही में महाराष्ट्र के जलगांव जिले कि अंजलि पाटिल ट्रांसजेंडर की खबर सुर्खियों में आई थी। जब उन्होंने अपने गांव की तस्वीर बदल कर रख दी। अंजलि पाटिल जलगांव जिले की भदली बुद्रुक ग्राम पंचायत की पहली ऐसी सरपंच बनीं जो ट्रांसजेंडर हैं। अंजलि पाटिल ने एक साल में अपने गांव की काया पलट कर रख दी है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें