---विज्ञापन---

देश

महाराष्ट्र में ई-वाहनों के लिए टोल माफी के बाद भी वसूल रहे थे टोल, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- 8 दिन में करें लागू

महाराष्ट्र में ई-वाहनों के लिए टोल माफी का ऐलान किया गया था. हालांकि, कुछ जगहों पर अभी भी टोल वसूला जा रहा था.

Author Written By: Vinod Jagdale Updated: Dec 10, 2025 14:06
पूरे प्रदेश में टोल माफी लागू करने के निर्देश.

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने ई-वाहनों को लेकर अहम निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि राज्य के सभी इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहन) को दी गई टोल माफी आठ दिनों के भीतर पूरी तरह लागू की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि टोल माफी लागू होने के बावजूद यदि किसी वाहन मालिक से टोल वसूला गया है, तो उसकी पूरी राशि वापस की जाए.

यह निर्देश प्रश्नोत्तर काल के दौरान दिया गया. विधायक शंकर जगताप ने ई-वाहनों पर टोल वसूली जारी रहने का मुद्दा उठाया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अध्यक्ष नार्वेकर ने कहा कि जब सरकार ने ई-वाहनों के लिए टोल माफी की औपचारिक घोषणा कर दी है, तो अब इससे पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : शौक बड़ी चीज है! हरियाणा के शख्स ने 11700000 रुपये में खरीदा VIP नंबर, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में ई-वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में चार्जिंग स्टेशन बढ़ाना और मौजूदा स्टेशनों की क्षमता को बढ़ाना बहुत जरूरी है. अध्यक्ष ने संबंधित विभागों को स्पष्ट और तय समय सीमा में कार्रवाई के निर्देश दिए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Yamuna Expressway: 15 द‍िसंबर से लागू हो रहे नए न‍ियम, इससे ज्‍यादा हुई स्‍पीड तो कट जाएगा चालान

इससे पहले, विषय पर जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री दादा भुसे ने कबूल किया कि टोल माफी लागू करने में तकनीकी कारणों से करीब तीन महीने की देरी हुई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि टोल प्रणाली में आवश्यक सुधार जल्द पूरे किए जाएंगे. 

First published on: Dec 10, 2025 02:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.