Maharashtra Ambernath Gas Leak: महाराष्ट्र के अंबरनाथ शहर में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया है। पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल है। खबरों की मानें तो यह गैस लीक एक केमिकल कंपनी की फैक्ट्री से हो रही है। केमिकल का धुआं पूरे शहर में फैल चुका है। धुएं की वजह से ना सिर्फ लोगों को कम दिखने लगा है बल्कि आंखों में खुजली और गले में खराश देखने को मिल रही है। इस घटना के बाद 39 साल पहले हुई भोपाल गैस त्रासदी की यादें ताजा हो गई हैं।
धुंधली हुईं सड़कें
अंबरनाथ शहर की कई फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं। पूरे शहर के लोग बुरी तरह से डरे हुए हैं। वीडियोज में देखा जा सकता है कि केमिकल के धुएं के कारण सड़कें भी ठीक से नजर नहीं आ रही हैं। लोग नाक और मुंह को बांध कर घरों से बाहर निकल रहे हैं। जहां तक नजरें घूम रही हैं, वहां दूर-दूर तक धुआं ही दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- 100-220MM बारिश, 55 KM की स्पीड से हवाएं, बाढ़ का खतरा; यूपी-एमपी समेत इन राज्यों में 24 घंटे तक बरसेंगे बादल
Gas leakage occurred while a chemical company was venting gas in the Ambernath area of Thane district, and gas spread throughout the area. As soon as information about gas leakage was received, fire brigade officials reached the spot: Ambernath Fire Brigade service
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 12, 2024
रेलवे ट्रैक दिखना बंद
खबरों की मानें तो केमिकल गैस लीक होने का असर रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया है। धुएं के कारण रेलवे ट्रैक दिखना बंद हो गए हैं। इस गैस लीक का अभी तक कोई भयानक असर सामने नहीं आया है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो लोगों को शहर तक छोड़ना पड़ सकता है।
Very tragic incident of gas leak in ambarnath Maharashtrapic.twitter.com/J2vUj9KwLe#gasleak
— The Miracle Boy (@miracleboypost) September 13, 2024
जांच कर रही हैं टीमें
इस घटना के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। केमिकल फैक्ट्री की जांच की जा रही है। हालांकि फैक्ट्री में गैस कहां से लीक हुई, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। कई टीम इसके असर को कम करने की कोशिश में लगी हैं। लोगों से घरों में रहने की गुजारिश की गई है। इस घटना में अभी तक किसी के आहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
भोपाल गैस त्रासदी
बता दें कि 2 दिसंबर 1984 की रात भोपाल में यूनियन कार्बाइड कीटनाशक फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक हो गई थी। इस घटना में 3,787 लोगों की जान चली गई। इस त्रासदी की कहानी आज भी लोगों की रूह कंपा देती है। भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल होने वाले हैं, मगर इसकी दहशत आज भी लोगों के जहन में जिंदा है।
यह भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से दहशत में लॉस एंजिल्स के लोग, घरों से बाहर भागे; पेरिस हिल्टन बोलीं- बेहद डरावना