---विज्ञापन---

महादेव सट्टेबाजी ऐप के सरगना चंद्राकर का दाऊद इब्राहिम से जुड़ा नाम, मोस्ट वांटेड के भाई मुश्तकीम कास्कर से है कनेक्शन!

Mahadev betting app kingpin Sourabh Chandrakar: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से अवैध महादेव सट्टेबाजी ऐप की प्रारंभिक जांच में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 13, 2023 15:17
Share :
Mahadev betting app kingpin Sourabh Chandrakar

Mahadev Betting App Promoter Sourabh Chandrakar Mushtaqeem Ibrahim Kaskar Connection: महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का दाऊद इब्राहिम के भाई मुश्तकीम इब्राहिम कास्कर के साथ कनेक्शन सामने आया है। रिपब्लिक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से अवैध महादेव सट्टेबाजी ऐप की प्रारंभिक जांच में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने पाकिस्तान के लिए सट्टेबाजी एप्लिकेशन ‘खेलोयार’ को डिजाइन और विकसित करने के लिए गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई मुश्तकीम इब्राहिम कास्कर के साथ हाथ मिलाया था।

इसके अलावा, ED की जांच से पता चलता है कि पाकिस्तान स्थित सट्टेबाजी ऐप महादेव सट्टेबाजी ऐप की तरह एक समान मंच है, जिसमें कई गेम हैं जिन्हें पाकिस्तानी मुद्रा में सट्टेबाजी द्वारा खेला और जीता जा सकता है। आरोप है कि यह अवैध ऐप कासकर के सहयोगी द्वारा चलाया जाता है, जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत का रहने वाला है और चंद्राकर इसका संचालन करता है।

ऐसे हुए चंद्राकर और कासकर की सांठगांठ

चंद्राकर और कासकर की सांठगांठ तब बनी, जब चंद्राकर महादेव सट्टेबाजी ऐप चलाने में सफल हो गए और संयुक्त अरब अमीरात में कुछ प्रभावशाली लोगों से मिले, जो कथित तौर पर कासकर के करीबी थे। सूत्रों ने बताया कि उस समय चंद्राकर का परिचय कासकर से हुआ था। इसमें कहा गया है कि दाऊद के भाई सट्टेबाजी मंच के विचार से प्रभावित हुए जब उन्हें पता चला कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर प्रतिदिन 200 करोड़ रुपये कमा रहे हैं।

इसके बाद कासकर ने कथित तौर पर महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों (चंद्राकर और रवि उप्पल) को पाकिस्तान स्थित उपयोगकर्ताओं के लिए एक समान मंच डिजाइन करने के लिए कहा। महादेव सट्टेबाजी ऐप को डिजाइन करने वाले डेवलपर्स को पाकिस्तान के लिए एक समान मंच बनाने के लिए शामिल किया गया था।

दिग्गज सट्टेबाजी ऐप्स का समर्थन कर रहे हैं

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने खुलासा किया कि कई भारतीय फिल्मी हस्तियों ने प्रचार वीडियो के माध्यम से अवैध पाकिस्तान स्थित सट्टेबाजी ऐप का समर्थन किया। सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के लिए गोविंदा, राजपाल यादव, शक्ति कपूर, राधिका आप्टे, बोमन ईरानी, ​​रणदीप हुडा और पूनम पांडे जैसे कुछ सेलेब्स शामिल हुए।

इससे पहले, ईडी ने चंद्राकर के महादेव सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के लिए रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी, हिना खान, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर सहित कई फिल्म अभिनेताओं को तलब किया था। मशहूर हस्तियों ने जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समय मांगा है।

खेलोयार बैटिंग ऐप का बड़ा है नेटवर्क?

दाऊद कनेक्शन का संदिग्ध ‘खेलोयार’ ऑनलाइन बेटिंग एप का नेटवर्क कितना बड़ा है, इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि इस कंपनी ने इसी साल श्रीलंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 को स्पॉन्सर किया था। इस प्रीमियर लीग के दौरान खेल के मैदान से लेकर बाउंड्री रोप और बाउंड्री वॉल पर इस ऐप का प्रमोशन दिखाई दिया।

इतना ही नहीं, इस कंपनी ने लंका प्रीमियर लीग की एक टीम ‘कोलंबो स्ट्राइकर्स’ को स्पॉन्सर किया। इस टीम की जर्सी से लेकर खिलाड़ियों के हेलमेट तक कंपनी का प्रमोशन दिखाई दिया। ये स्पॉन्सरशिप सुर्खियों में तब आई, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम ने कथित तौर पर बेटिंग कंपनी के प्रमोशन वाली जर्सी और हेलमेट को पहनने से इंकार कर दिया। टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों की जर्सी हेलमेट पर खेलोयार का लोगो दिखाई दिया जबकि ये लोगो बाबर आजम की जर्सी और हेलमेट पर से गायब दिखा।

सूत्रों के मुताबिक, खेलोयार ऑनलाइन बेटिंग ऐप ने सिर्फ लंका प्रीमियर लीग ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया का अगस्त 2023 का आयरलैंड टूर्नामेंट भी स्पॉन्सर किया था। भारत बनाम आयरलैंड के हर मैच की हर गेंद पर विकेट के पीछे या बल्लेबाज के पीछे दिखाई देने वाले इस कंपनी के प्रमोशन को नजरंदाज बिलकुल नहीं किया जा सकता। जांच में सामने आए नए खुलासों के बाद ईडी इस कंपनी के मैनेजमेंट, अकाउंट्स और फाइनेंस से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर सकती है ताकि पाकिस्तान वाया दुबई तक जाने वाले संदिग्ध मनी ट्रेल की जांच की जा सके।

First published on: Oct 13, 2023 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें