---विज्ञापन---

देश

MP: एकतरफा प्यार मामले में आया नया मोड़, प्रेमी की तलाश में जुटी थी पुलिस, अब उसी की मिली लाश

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक तरफा प्यार में युवती का गला रेतने वाले मामले में अब नया मोड़ आ गया है। यहां बुधवार को आरोपी की लाश बरामद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजनों के होश उड़ गए। इंदिरा सागर के बैक वाटर में आरोपी को शव मिला है। […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma
Updated: Aug 31, 2022 16:21
एकतरफा प्यार
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक तरफा प्यार में युवती का गला रेतने वाले मामले में अब नया मोड़ आ गया है। यहां बुधवार को आरोपी की लाश बरामद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजनों के होश उड़ गए। इंदिरा सागर के बैक वाटर में आरोपी को शव मिला है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर जांच में जुट गई है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच का हवाला देकर कुछ भी कहने से बच रही है।

---विज्ञापन---

आरोपी की तलाश में जुटी थी पुलिस

दरअसल, खंडवा बांगरदा में एकतरफा प्यार के चलते घर में घुसकर युवती का गला रेतकर हत्या का प्रयास करने वाले कोटवार बबलू पिता रामदास की तलाश में खंडवा पुलिस जुटी हुई थी। इसी बीच बुधवार सुबह पुलिस को इंदिरा सागर जलाशय के बैक वाटर में एक होने की सूचना मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान बबलू के रूप में की।

क्या था पूरा मामला

बता दें कि एमपी के खंडवा में मंगलवार को झारखंड जैसा मामला सामने आया था। यहां एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चलते एक युवती के घर में घुस कर उसका गाला चाकू से रेत दिया था।

---विज्ञापन---

आरोपी युवक को हाल ही में अनुकंपा में कोटवार की नौकरी मिली थी। घायल युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवती के पिता ने आरोप लगाया कि कोटवार नशे का आदि है। वह शराब, गांजे का नशा कर गांव में उत्पात मचाता है।

First published on: Aug 31, 2022 01:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.