दिल्ली हाईकोर्ट गोवा अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स की अग्रिम जमानत याचिका पर सख्त टिप्पणी करते हुए खारिज कर दी. कोर्ट ने आरोपियों की उस दलील को भी नकार दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि गोवा में उनकी लिंचिंग हो सकती है, क्योंकि उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
सोमवार से पहले क्यों भारत नहीं आ सकते लूथरा ब्रदर्स?
औपचारिक कार्यवाही पूरी होने के बाद भारत वापस लाने के लिए आपातकालीन (Emergency travel certificate )यात्रा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. इस बीच सरकारी office में 2 NON working day होता है यानी (शनिवार-रविवार) बंद रहता है. Goa पब में जिस वक़्त आग लगी उस समय दोनों लूथरा भाई शादी में थे. मिली जानकारी के अनुसार, यह शादी दिल्ली में थी और दोनों भाईयों के साथ परिवार भी शादी समारोह में शामिल था.
आग लगने के बाद भागने की प्लानिंग
बता दें कि अजय गुप्ता (बुधवार को गिरफ्तार आरोपी) आग लगने के समय गोवा में ही मौजूद था, लेकिन घटनास्थल पर नहीं था. हालांकि, उसने रविवार सुबह फ्लाइट ली और दिल्ली के लिए रवाना हुआ. जब गोवा पुलिस गुप्ता के गुरुग्राम स्थित आवास पर गई तो वो वहां नहीं मिला.
बता दें कि उसने जानबूझकर लाजपत नगर के एक अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराया. मंगलवार को उसे ढूंढ लिया गया और पकड़ा गया. इन गतिविधियों से पता चलता है कि आरोपियों ने भागने और छिपने की कोशिश की. फार्महाऊस में शादी हो रही थी जहां दोनों थे. दोनों में से एक भाई के पास लंदन का long टर्म वीजा था तो प्लान पहले लंदन भागने का था. एक भाई ने कहा भी कि लंदन जाता हूं, लेकिन परिवार वालों के कहने पर थाइलैंड का रुख किया.










