---विज्ञापन---

देश

दिल्ली में 503 रुपये में गैस सिलेंडर! योजना की डिटेल पर मंत्री का लोकसभा में खुलासा

देश में 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर 503 रुपये में मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम उज्जवला योजना के तहत सरकार 803 रुपये वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 503 रुपये में दे रही है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 21, 2025 09:34
Domestic LPG Price Hike
Domestic LPG Price Hike

देश में 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू सिलेंडर 503 रुपये में मिल रहा है। यह जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने लोकसभा में दी। उन्होंने कहा कि पीएम उज्जवला योजना के तहत 503 रुपये में 10 करोड़ से अधिक परिवारों को सब्सिडी वाला सिलेंडर मिल रहा है। बता दें कि देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 मार्च को तेल कंपनियों ने काॅमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये की बढ़ोतरी की थी। अगस्त 2024 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता मे 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये है।

60 प्रतिशत गैस आयात करता है भारत

लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि भारत घरेलू एलपीजी खपत का लगभग 60 प्रतिशत आयात करता है। देश में एलपीजी की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार की कीमत से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमत में 63 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सरकार सस्ते दरों पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः गुड न्यूज! बार में महिलाओं के काम करने पर लगी रोक हटी, देश के इस राज्य में विधेयक पारित

कुछ राज्य सरकारें भी दे रही सब्सिडी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार अगस्त 2023 से 903 रुपये वाला गैस सिलेंडर 503 रुपये में दे रही है। मंत्री ने आगे कहा कि 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर आज 803 रुपये में मिल रहा है। जबकि पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को यह सिलेंडर 503 रुपये में मिल रहा है। इस योजना से देशभर के 10.33 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा कुछ राज्य सरकारें एलपीजी रिफिल पर अतिरिक्त सब्सिडी दे रही हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः गुड न्यूज! अब 24 घंटे खुलेंगी दुकानें, देश के इस राज्य में जारी हुआ सरकारी फरमान

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 21, 2025 09:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें