Lok Sabha Ruckus: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर विपक्ष ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है। इसको लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ। संसद भवन परिसर में विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इस मामले में पीएम मोदी अमित शाह के बचाव के लिए सामने आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंबेडकर का अपमान छिपा नहीं सकती। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर के काम को कमतर आंका है और एससी-एसटी समुदाय का अपमान किया है।
यह भी पढ़ें:संविधान में चर्चा पर हर आरोप का जवाब, संसद में गृहमंत्री अमित शाह के भाषण की 10 खास बातें
उन्हें एक बार नहीं, बल्कि दो बार चुनाव में हार दिलाई। मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया। उन्हें भारत रत्न देने से इनकार कर दिया गया था। नॉन कांग्रेस सरकार जब सत्ता में आई तब जाकर बाबा साहेब को भारत रत्न दिया गया था। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने उनके चित्र को संसद के सेंट्रल हॉल में स्थान देने से इनकार कर दिया था। आज हम जो कुछ भी हैं, बाबा साहेब आंबेडकर के कारण हैं। हमारी सरकार ने पिछले दशक से ही बाबा साहेब आंबेडकर के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए अथक प्रयास शुरू किए हैं।
PM मोदी ने अमित शाह के वीडियो को पोस्ट कर कांग्रेस को घेरा
---विज्ञापन---◆ PM ने कहा, “कांग्रेस द्वारा किए गए आंबेडकर के अपमान को अमित शाह जी ने संसद में रखा”@AmitShah | @narendramodi | Amit Shah | #AmitShah pic.twitter.com/K55vPCSXgu
— News24 (@news24tvchannel) December 18, 2024
जेपी नड्डा भी शाह के बचाव में उतरे
मोदी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र को लीजिए, चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना हो, एससी/एसटी अधिनियम को मजबूत करना हो, हमारी सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जैसे स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और भी बहुत कुछ हो। इनमें से प्रत्येक ने लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। इससे गरीबों को काफी मदद मिली है।
इससे पहले राज्यसभा में आज संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान को लेकर विपक्ष को घेरा। जेपी नड्डा भी अमित शाह के बयान का बचाव करते नजर आए। लेकिन विपक्ष ने मुद्दा लपक लिया है, जिसको आने वाले वाले दो राज्यों के चुनाव में उठाया जा सकता है।