Lok Sabha Operation Sindoor Discussion: पार्लियामेंट के इन दिनों मानसून सत्र चल रहा है, आज इस सत्र का छठा दिन है। लोकसभा में आज पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी, जो 16 घंटे लगातार होगी। हालांकि, संसद में इस विषय पर चर्चा शुरू होने से पहले ही हंगामा शुरू हो गया। जिसे देखते हुए अध्यक्ष ने संसद की कार्यवाही को 1.00 बजे तक स्थगित कर दिया। चलिए जानते हैं कि इस 16 घंटे के दौरान सरकार और विपक्ष की तरफ से कौन-कौन चर्चा करेगा।
विपक्ष की तरफ से ये सांसद करेंगे सवाल
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के पहले वक्ता गौरव गोगोई होंगे। उनके बाद दूसरी वक्ता प्रियंका गांधी होंगी, जो चर्चा आगे बढ़ाएंगी। इनके अलावा कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा, परिणीत शिंदे, सप्तगिरी उलाका, और बिजेंद्र एस. ओला भी सवाल करेंगे।
#WATCH | Opposition MPs continue to sloganeer in the Lok Sabha before the commencement of discussion on Operation Sindoor; House adjourned till 1300 hours
Speaker Om Birla says, “First, you ask for a debate on Operation Sindoor, then in the House, you come into the Well of the… pic.twitter.com/7paLyqzVtH
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 28, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर पूछेंगे सवाल
इसके अलावा सपा की तरफ से रमाशंकर राजभर और छोटेलाल बोलेंगे। इसके अलावा राकांपा (सपा) से अमर काले, एनसीपी (सपा) से सुप्रिया सुले, टीडीपी से लावु श्रीकृष्ण, हरीश बालयोगी, AITC से कल्याण बनर्जी, सयोनी घोष, के फ्रांसिस जॉर्ज के.सी और DMK से ए राजा, के कनिमोझी भी चर्चा में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: ‘लोकसभा की मर्यादा न भूलें सांसद’, मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही क्यों भड़के स्पीकर?
BJP से कौन-कौन देगा जवाब?
संसद में भाजपा की तरफ से पहले वक्ता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे, जो ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू करेंगे। उनके बाद बैजयंत पांडा और तेजस्वी सूर्या, संजय जयसवाल, अनुराग ठाकुर और कमलजीत सहरावत विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। इसके बाद शाम को 7.30 बजे विदेश मंत्री एस जयशंकर चर्चा में शामिल होंगे। वहीं, मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में चर्चा पर बोल सकते हैं।