---विज्ञापन---

देश

‘कांग्रेस से प्रियंका गांधी, BJP से राजनाथ’, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 24 सांसदों की लिस्ट जारी

Lok Sabha Operation Sindoor Discussion: इस बार संसद में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सबसे बड़ी चर्चा की जाएगी, जो 16 घंटे चलेगी। संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस चर्चा को शुरू करेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 28, 2025 13:46
Lok Sabha Operation Sindoor Discussion
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा (News24GFX)

Lok Sabha Operation Sindoor Discussion: पार्लियामेंट के इन दिनों मानसून सत्र चल रहा है, आज इस सत्र का छठा दिन है। लोकसभा में आज पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी, जो 16 घंटे लगातार होगी। हालांकि, संसद में इस विषय पर चर्चा शुरू होने से पहले ही हंगामा शुरू हो गया। जिसे देखते हुए अध्यक्ष ने संसद की कार्यवाही को 1.00 बजे तक स्थगित कर दिया। चलिए जानते हैं कि इस 16 घंटे के दौरान सरकार और विपक्ष की तरफ से कौन-कौन चर्चा करेगा।

विपक्ष की तरफ से ये सांसद करेंगे सवाल

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के पहले वक्ता गौरव गोगोई होंगे। उनके बाद दूसरी वक्ता प्रियंका गांधी होंगी, जो चर्चा आगे बढ़ाएंगी। इनके अलावा कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा, परिणीत शिंदे, सप्तगिरी उलाका, और बिजेंद्र एस. ओला भी सवाल करेंगे।

---विज्ञापन---

ऑपरेशन सिंदूर पर पूछेंगे सवाल

इसके अलावा सपा की तरफ से रमाशंकर राजभर और छोटेलाल बोलेंगे। इसके अलावा राकांपा (सपा) से अमर काले, एनसीपी (सपा) से सुप्रिया सुले, टीडीपी से लावु श्रीकृष्ण, हरीश बालयोगी, AITC से कल्याण बनर्जी, सयोनी घोष, के फ्रांसिस जॉर्ज के.सी और DMK से ए राजा, के कनिमोझी भी चर्चा में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: ‘लोकसभा की मर्यादा न भूलें सांसद’, मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही क्यों भड़के स्पीकर?

BJP से कौन-कौन देगा जवाब?

संसद में भाजपा की तरफ से पहले वक्ता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे, जो ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू करेंगे। उनके बाद बैजयंत पांडा और तेजस्वी सूर्या, संजय जयसवाल, अनुराग ठाकुर और कमलजीत सहरावत विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। इसके बाद शाम को 7.30 बजे विदेश मंत्री एस जयशंकर चर्चा में शामिल होंगे। वहीं, मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में चर्चा पर बोल सकते हैं।

First published on: Jul 28, 2025 12:52 PM

संबंधित खबरें