Lok sabha Election 2024 Survey: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब बारी लोकसभा चुनाव की है। भाजपा ने राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सत्ता में आई है। देश में 2 महीने बाद ही लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज जाएगी। इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर हुए एक सर्वे में पश्चिम बंगाल से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यह सर्वे टाइम्स नाउ ईटीजी ने किया है। यह सर्वे पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर किया गया है।
इन दिनों बंगाल की राजनीति काफी गरमाई हुई है। इसकी वजह भाजपा नहीं बल्कि सत्ताधारी पार्टी टीएमसी है। पिछले दिनों चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई थी जिसमें ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई। वहीं दूसरी ओर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में सदस्यता रद्द हो गई है। हालांकि इस मामले में अभी पार्टी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया है।
TIMES NOW- @ETG_Research Survey
Who will how many seats in West Bengal?
---विज्ञापन---Total Seats- 42
– TMC: 20-24
– BJP: 17-19
– CPIM: 1-2
– Congress: 1-2@navikakumar further sheds light on NDA vs I.N.D.I.A bloc numbers from West Bengal. pic.twitter.com/6OdWxZLZXP— TIMES NOW (@TimesNow) December 13, 2023
किसको कितनी सीटें
टाइम्स नाउ के सर्वे में किस पार्टी को कितनी सीटें और कितने प्रतिशत वोट मिलेंगे यह भी बताया गया है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा ने 18 सीटें जीतीं थी वहीं टीएमसी ने 22 और कांग्रेस को 1 सीट मिली थीं। वहीं अगर आज चुनाव होते हैं तो बंगाल में भाजपा को 17 से 19 सीटें, टीएमसी को 20-24 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं कांग्रेस को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है।
इस बार रोचक होगी टक्कर
2019 के चुनाव में भाजपा को 40.7 फीसदी वोट मिले थे तो वहीं टीएमसी को 43.3 प्रतिशत वोट मिल थे। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 34 सीटें जीतने वाली टीएमसी 2019 में सिर्फ 22 सीटें ही जीत पाई। वहीं 2014 में 2 सीटें जीतने वाली भाजपा 2019 में 22 सीटों पर पहुंच गई। ऐसे में इस बार भी वहां रोचक टक्कर होगी।