---विज्ञापन---

Lok Sabha Election 2024 का कैसा रहेगा परिणाम? जानिए क्या कहता है AI का अनुमान

AI Predicts Results Of Lok Sabha Election 2024: 18वीं लोकसभा के चयन के लिए चुनाव सात चरणों में होंगे। इसके पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। मतगणना 4 जून को होगी और इसी दिन परिणाम भी जारी हो जाएंगे। इस रिपोर्ट में जानिए इन चुनावों के रिजल्ट को लेकर एआई ने क्या पूर्वानुमान लगाया है और किस पार्टी को कितनी सीटें दी हैं।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Apr 7, 2024 08:39
Share :
Artificial Intelligence
Representative Image (Pixabay)

Lok Sabha Election 2024 AI Prediction: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, वैसे-वैसे लोगों में इस बात की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है कि इस बार इनका परिणाम क्या होगा। रिजल्ट को लेकर एक ओर जहां राजनीतिक पंडितों की ओर से अनुमान लगाए जाने की शुरुआत हो गई है तो कुछ ओपिनियन पोल भी सामने आए हैं। हालांकि, इस बात की पूरी-पूरी संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगी।

---विज्ञापन---

AI ने यूं दिए चुनाव से जुड़े सवालों के जवाब

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पिछले दो आम चुनावों में मोदी लहर में बह गए विपक्ष की स्थिति क्या इस बार सुधरेगी? कांग्रेस ने इस बार भाजपा को चुनौती देने के लिए कई क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर इंडिया नाम का महागठबंधन बनाया है। लेकिन, चुनावी मैदान में वह भाजपा को कुछ खास टक्कर देती नजर नहीं आई है। तो चुनाव के परिणामों और पार्टियों के प्रदर्शन को लेकर हमने सवाल पूछे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से और जो जवाब मिले वो जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे।

हमने ये सवाल किए माइक्रोसॉफ्ट के एआई चैटबॉट माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट से जो कि इस दिग्गज टेक कंपनी का काफी बड़ा लैंग्वेज मॉडल है। जवाब में इसने न केवल यह बताया कि चुनाव का परिणाम कैसा हो सकता है बल्कि इस बात को लेकर भी भविष्यवाणी की कि किसके खाते में कितनी सीटें आ सकती हैं। इसके अलावा इसने यह जानकारी भी दी कि भाजपा को चुनाव में किन मुद्दों को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। पढ़िए लोकसभा चुनाव को लेकर एआई की भविष्यवाणी।

भाजपा और कांग्रेस के प्रदर्शन पर क्या कहा?

माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का अनुमान है कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 399 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है। इसने यह भी कहा कि भाजपा अकेले 335 से 342 तक सीटें जीत सकती है। बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 और एनडीए को 353 सीटें मिली थीं। वहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट ने कहा कि इसे 38 सीटों पर जीत मिल सकती है। उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस  को 52 सीटों पर विजय मिल पाई थी।

AI Prediction About Congress' Performance in Lok Sabha Election 2024

किस तरह अनुमान लगाता है एआई चैटबॉट?

इसने यह भी कहा कि चुनाव परिणाम को लेकर अनुमान समय के साथ बदल सकते हैं। एआई भी उसी डाटा पर अपने अनुमान लगाता है जो उसे इंसानों से मिलते हैं। चुनाव परिणाम का अनुमान लगाने के लिए इसने अभी तक के ओपिनियन पोल्स, इस पर लिखे गए आर्टिकल्स, लोगों के रिएक्शन आदि का विश्लेषण किया और उसी के आधार पर अपना अनुमान जताया। बता दें कि कोपायलट ने यह भी लिखा कि चुनावी परिदृश्य डायनैमिक होता है और सरप्राइज मिलने की संभावना हर समय बनी रहती है।

ये भी पढ़ें: यूपी में 15 सालों के सियासी आंकड़े, कभी बीजेपी का था कांग्रेस जैसा हाल

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक के चुनाव प्रचार पर रोक, जारी हुआ था गैर जमानती वारंट

ये भी पढ़ें: 8वें चुनाव में कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक जीत, अब तक कायम है रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: भारत के लोकसभा चुनाव से क्यों घबराया चीन? AI से दखल देने की तैयारी

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Apr 07, 2024 08:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें