---विज्ञापन---

‘ मैनिफेस्टो देखकर हिल गए हैं… घबरा गए हैं…’ राहुल गांधी ने PM मोदी को लेकर ऐसा क्यों कहा?

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र एकदम परफेक्ट है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 24, 2024 14:41
Share :
Lok Sabha Election 2024 Rahul Gandhi Slams PM Modi
दिल्ली में जस्टिस काॅन्क्लेव को संबोधित करते राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। वे संपति बांट देने, मंगलसूत्र और पूर्वजों की संपत्ति हड़प लेने जैसे बयान देकर कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि पीएम मैनिफेस्टो देखकर घबरा गए हैं, बिल्कुल हिल गए है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली में सोशल जस्टिस काॅन्कलेव को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि 70 वर्षों के बाद यह एक बड़ा कदम है। हमें इसका आकलन कर इसे किस दिशा में ले जाने की जरूरत है। हम इसे लागू करेंगे।

---विज्ञापन---

अगर जाति नहीं तो आप ओबीसी कैसे हैं?

राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं जाति की बात करता हूं वे लोग कहते हैं कि जाति नहीं है और अगर जाति नहीं है तो आप ओबीसी कैसे हैं? ये मेरे लिए बड़ा मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे पिछड़ी जाति नामक शब्द को खत्म करना है। इस शब्द से मुझे बड़ी चिढ़ है। भाजपा वालों ने पूरा मुवमेंट चला रखा है इनका मिशन आपका इतिहास को मिटाने का है। उन्होंने कहा कि जिस इतिहास को मिटाया गया उसे रिवाइव करना है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मीडिया पहले मेरे बारे में कहता था कि मैं पाॅलिटिक्स में नाॅन सीरियस हूं. मनरेगा, भट्टा परसोल, भूमि अधिग्रहण बिल ये सब नाॅन सीरियस हैं। अभी अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और विराट कोहली सभी सीरियस हैं।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के इरादे खतरनाक…Sudhanshu Trivedi ने ऐसा क्यों कहा? Sam Pitroda का बयान कैसे बना मुद्दा

ये भी पढ़ेंः ‘कांग्रेस का पंजा विरासत में मिली संपत्ति भी छीन लेगा…’ मंगलसूत्र के बाद PM मोदी का एक और बड़ा हमला

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 24, 2024 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें