Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। वे संपति बांट देने, मंगलसूत्र और पूर्वजों की संपत्ति हड़प लेने जैसे बयान देकर कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि पीएम मैनिफेस्टो देखकर घबरा गए हैं, बिल्कुल हिल गए है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली में सोशल जस्टिस काॅन्कलेव को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि 70 वर्षों के बाद यह एक बड़ा कदम है। हमें इसका आकलन कर इसे किस दिशा में ले जाने की जरूरत है। हम इसे लागू करेंगे।
“कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखकर PM मोदी डर गए हैं”
◆ राहुल गांधी ने कहा @RahulGandhi | #RahulGandhi | Rahul Gandhi | pic.twitter.com/krxbCYh8xY
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) April 24, 2024
अगर जाति नहीं तो आप ओबीसी कैसे हैं?
राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं जाति की बात करता हूं वे लोग कहते हैं कि जाति नहीं है और अगर जाति नहीं है तो आप ओबीसी कैसे हैं? ये मेरे लिए बड़ा मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे पिछड़ी जाति नामक शब्द को खत्म करना है। इस शब्द से मुझे बड़ी चिढ़ है। भाजपा वालों ने पूरा मुवमेंट चला रखा है इनका मिशन आपका इतिहास को मिटाने का है। उन्होंने कहा कि जिस इतिहास को मिटाया गया उसे रिवाइव करना है।
"मीडिया के मुताबिक, मनरेगा, भूमि अधिग्रण बिल, भट्टा परसौल, नॉन सीरियस था"
◆ राहुल गांधी ने कहा@RahulGandhi | #RahulGandhi | Rahul Gandhi | Non Serious pic.twitter.com/QA9KnCoF9W
— News24 (@news24tvchannel) April 24, 2024
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मीडिया पहले मेरे बारे में कहता था कि मैं पाॅलिटिक्स में नाॅन सीरियस हूं. मनरेगा, भट्टा परसोल, भूमि अधिग्रहण बिल ये सब नाॅन सीरियस हैं। अभी अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और विराट कोहली सभी सीरियस हैं।
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के इरादे खतरनाक…Sudhanshu Trivedi ने ऐसा क्यों कहा? Sam Pitroda का बयान कैसे बना मुद्दा
ये भी पढ़ेंः ‘कांग्रेस का पंजा विरासत में मिली संपत्ति भी छीन लेगा…’ मंगलसूत्र के बाद PM मोदी का एक और बड़ा हमला