---विज्ञापन---

LoC पर 7 पाकिस्तानी ढेर, भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे आतंकी

LoC Pak Infitrators Killed: जम्मू कश्मीर में 7 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। यह आतंकी अवैध तरीके से LoC पार करके भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने सातों आतंकियों को मौके पर ही मार गिराया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Feb 7, 2025 14:49
Share :
LoC Terrorist Encounter

LoC Pak Infitrators Killed: जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान से सीमा पार करके भारत में घुसने की कोशिश कर रहे 7 घुसपैठियों को मौके पर ढेर कर दिया गया है। भारतीय सेना ने घुसपैठियों को देखते ही गोली मार दी। इन घुसपैठियों में पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम के आतंकी भी शामिल थे। सभी सातों आतंकियों की मौके पर ही मौत हो गई है।

सुरक्षाबलों ने घेरा

खबरों की मानें तो 7 आतंकी नापाक मंसूबों के साथ सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। लाइन ऑफ कंट्रोल पर सातों घुसपैठियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। इनमें ज्यादातर घुसपैठिए पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम का हिस्सा थे। सुरक्षाबलों ने सातों आतंकियों को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- अमेरिका के 3 डंकी रूट कौन से? जहां कदम-कदम पर मौत, डिपोर्टेड भारतीयों के बड़े खुलासे

घुसपैठियों में पाकिस्तानी जवान भी शामिल

यह घटना पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घुसपैठियों में 2-3 पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी मौजूद थे। 4-5 फरवरी की रात सभी ने LoC से भारत में घुसने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने इन घुसपैठियों को धर दबोचा और फौरन ताबड़तोड़ फायरिंग करके सभी को ढेर कर दिया।

---विज्ञापन---

घुसपैठियों में कौन-कौन शामिल?

यह सातों आतंकी बॉर्डर पर बनी सेना की चेक पोस्ट पर हमला करना चाहते थे। पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम पहले भी छिपकर कई हमले कर चुकी है। एक बार भी सेना के जवान इसके निशाने पर थे। खबरों की मानें तो सात घुसपैठियों में पाक सेना के जवान और आतंकी संगठन अल-बदर के आतंकी शामिल हैं।

कश्मीर सॉलिडरिटी डे मनाता है पाक

बता दें कि 5 फरवरी को पाकिस्तान कथित तौर पर कश्मीर सॉलिडरिटी डे मनाता है। इसी प्रोपगेंडा को मजबूती देने के लिए पाक ने भारतीय सीमा पर बैठे जवानों को घात लगाने की कोशिश की थी। हालांकि उसके नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया और सेना के जवानों ने LoC पार करते हुए ही सभी को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से वाराणसी 3.5 घंटे में! लखनऊ, प्रयागराज समेत 12 स्टॉपेज; जानें यूपी में कब रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन?

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Feb 07, 2025 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें