सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के अशोका यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को रिहा करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने महमूदाबाद को अंतरिम जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि वह दोनों पोस्ट से संबंधित कोई भी ऑनलाइन लेख नहीं लिखेंगे या कोई भी ऑनलाइन भाषण नहीं देंगे, जो जांच का विषय है।
Supreme Court orders release of Ali Khan Mahmudabad, associate professor and head of the Political Science department at Ashoka University in Haryana, against his arrest over a social media post on Operation Sindoor. SC grants interim bail to Mahmudabad subject to furnishing of… pic.twitter.com/Ua9Kc6YyqU
— ANI (@ANI) May 21, 2025