दीपक द्विवेदी, नई दिल्ली: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती है। सीबीआई आज से दिल्ली में उन 6 रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ करने जा रही है, जिन्हें जमीन के बदले नौकरी दी गई थी। इन सभी की पोस्टिंग दानापुर डिविजन में हुई थी। इनकी भर्ती ग्रुप ‘डी’ के तहत पटना, बिहटा और आरा जंक्शन पर की गई थी ।
नौकरी पाने वालों में शामिल अजय कुमार राय की पोस्टिंग पटना जंक्शन पर हुई थी, जबकि अमित की बिहटा स्टेशन पर, अमित कुमार राय की आरा स्टेशन पर, अशोक कुमार राय की पटना जंक्शन पर, हरिनाथ राय की पटना जंक्शन और सुमन कुमार की झाझा स्टेशन पर पोस्टिंग की गई थी। सीबीआई अब एक-एक करके इन सभी से दिल्ली में पूछताछ करने जा रही है। इन सभी से एक-एक कर अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ की जाएगी, जिसकी शुरुआत आज से हो रही है।
कौड़ियों के भाव में लालू और उनके रिश्तेदारों के नाम की थी जमीन
सूत्रों के मुताबिक इन सभी 6 लोगों ने मामूली पैसे लेकर नौकरी लेने के लिए अपनी जमीन कम दाम पर लालू यादव और उनके परिवार के करीबी लोगों के नाम लिख दी थी। सीबीआई को अपनी जांच में कई ऐसे दस्तावेज और सबूत मिले जिसके आधार पर छापेमारी भी की गई और अब इन सभी से पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि लालू यादव साल 2004 से 2009 तक UPA सरकार में रेल मंत्री थे। इस दौरान जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप लालू यादव पर है।
गौरतलब है कि इस मामले में न सिर्फ लालू यादव बल्कि बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी पर भी सीबीआई का शिकंजा कसा है। लैंड फॉर जॉब्स मामले में तेजस्वी यादव से सीबीआई ने 11 अप्रैल को 8 घंटे की पूछताछ की थी। वहीं CBI की ओर से दायर चार्जशीट पर सुनवाई 12 सितंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।