Andhra Pradesh Accident: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। एक बस ने आगे चल रहे 2 मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसके कारण 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कर्नाटक की सरकारी बस तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस बाइक्स से टकरा गई। 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने अदोनी कस्बे के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक अदोनी डीएसपी ने बताया कि गंगावती (कर्नाटक) से अदोनी होते हुए रायचूर जा रही कर्नाटक की एक बस ने जलिमंची गांव के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया था।
यह भी पढ़ें:‘मंत्री बनना है तो 4 करोड़ दो…’, जय शाह के नाम पर मणिपुर के विधायकों से ठगी की कोशिश, जानें मामला
इसी दौरान बस का स्टीयरिंग रॉड टूट गया, जिससे वह आगे चल रही दो मोटरसाइकिलों से टकरा गई। हादसे की सूचना के बाद अदोनी डीएसपी हेमलता मौके पर पहुंचीं। आसपास के लोगों की मदद से लोगों के शव निकाले गए और एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में शामिल दोनों मोटरसाइकिलों में से एक पर 2 और दूसरे पर 3 युवक सवार थे। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने आकर खुलवाया।
Kurnool, Andhra Pradesh: A Karnataka bus lost control due to a broken steering rod, hitting two two-wheelers. Four died on the spot, and one succumbed at Hospital. DSP Hemalatha inspected the scene, and police are investigating pic.twitter.com/JzVsyB28OF
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) March 11, 2025
राजस्थान में 7 लोगों की मौत
राजस्थान के नागौर जिले में भी 2 अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। इनमें 3 लोग स्टूडेंट बताए जा रहे हैं। दोनों हादसों में कई लोगों की हालत गंभीर है। पहला हादसा बाराणी गांव के पास सोमवार देर रात हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सुशील जाट, मेहराम जाट, महेंद्र और रेवंतराम नामक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को बीकानेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने झांसी को दिया पहले स्मार्ट अस्पताल का तोहफा, इन गंभीर बीमारियों का होगा बेहद सस्ता इलाज
दूसरा हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे नागौर-लाडनूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। डेह कस्बे के पास एक बस तेज रफ्तार ट्रक से टकराने के बाद पलट गई। बस में सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र थे, जो पटियाला टूर के बाद जोधपुर लौट रहे थे।