---विज्ञापन---

देश

Andhra Pradesh: कुरनूल जिले में बड़ा हादसा, बस ने 2 मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर; 5 लोगों की मौत

Andhra Pradesh Accident News: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया था। इसी दौरान उसने आगे चल रहे 2 मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। विस्तार से हादसे के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 11, 2025 17:21
Andhra Pradesh Accident News

Andhra Pradesh Accident: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। एक बस ने आगे चल रहे 2 मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसके कारण 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कर्नाटक की सरकारी बस तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस बाइक्स से टकरा गई। 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने अदोनी कस्बे के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक अदोनी डीएसपी ने बताया कि गंगावती (कर्नाटक) से अदोनी होते हुए रायचूर जा रही कर्नाटक की एक बस ने जलिमंची गांव के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया था।

यह भी पढ़ें:‘मंत्री बनना है तो 4 करोड़ दो…’, जय शाह के नाम पर मणिपुर के विधायकों से ठगी की कोशिश, जानें मामला

---विज्ञापन---

इसी दौरान बस का स्टीयरिंग रॉड टूट गया, जिससे वह आगे चल रही दो मोटरसाइकिलों से टकरा गई। हादसे की सूचना के बाद अदोनी डीएसपी हेमलता मौके पर पहुंचीं। आसपास के लोगों की मदद से लोगों के शव निकाले गए और एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में शामिल दोनों मोटरसाइकिलों में से एक पर 2 और दूसरे पर 3 युवक सवार थे। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने आकर खुलवाया।

राजस्थान में 7 लोगों की मौत

राजस्थान के नागौर जिले में भी 2 अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। इनमें 3 लोग स्टूडेंट बताए जा रहे हैं। दोनों हादसों में कई लोगों की हालत गंभीर है। पहला हादसा बाराणी गांव के पास सोमवार देर रात हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सुशील जाट, मेहराम जाट, महेंद्र और रेवंतराम नामक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को बीकानेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने झांसी को दिया पहले स्मार्ट अस्पताल का तोहफा, इन गंभीर बीमारियों का होगा बेहद सस्ता इलाज

दूसरा हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे नागौर-लाडनूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। डेह कस्बे के पास एक बस तेज रफ्तार ट्रक से टकराने के बाद पलट गई। बस में सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र थे, जो पटियाला टूर के बाद जोधपुर लौट रहे थे।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 11, 2025 05:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें