Kolkata RG Kar Medical College Case: आज एक तरफ पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है, तो दूसरी तरफ आरजी कर कॉलेज रेप पीड़िता के परिवार के लिए ये वही दिन है जब वह खून के आंसू रोए थे। 9 अगस्त 2024 को ही एक ट्रेनी डॉक्टर अभया का आरजी कर कॉलेज में बलात्कर किया गया था। उस समय पूरे देश में इस केस को लेकर आक्रोश की माहौल था। भारी संख्या में लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे थे। लेकिन आज भी अभया के माता-पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। इस कांड का एक साल पूरा होने पर नबन्ना अभियान का ऐलान किया गया है।
RG कर कॉलेज कांड को एक साल पूरा
2024 में रक्षाबंधन से कुछ ही दिन पहले RG कर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर का रेप हुआ। यह वारदात आज ही के दिन 9 अगस्त 2024 को हुई थी। 31 साल की अभया का शव कॉलेज के सेमिनार हॉल से मिला था। इसकी शुरुआती जांच हुई, तो पता चला कि पीड़िता के साथ रेप हुआ है। इसके सामने आने के बाद देश में आक्रोश का माहौल था, मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने ये केस CBI को सौंप दिया। उस दौरा CBI की जांच पर भी कई सवाल उठे थे।
ये भी पढ़ें: ‘आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना में TMC के 3 नेताओं की भूमिका’, केंद्रीय मंत्री ने CM पर साथा निशाना
#WATCH | Kolkata | At the 'Nabanna Abhiyan' rally, BJP leader Ashok Dinda says, "… That day is not far when we will have to beat up the police as well. They will be thoroughly thrashed. Once the BJP gives instructions from the top, we will beat up the police so much that they… https://t.co/XUs3Onc6CL pic.twitter.com/XCSW8JaaVu
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 9, 2025
नबन्ना अभियान का ऐलान
इस मामले को आज राखी वाले दिन ही एक साल पूरा हुआ है। इस दौरान, नबन्ना अभियान का ऐलान किया गया है। इसको देखते हुए हावड़ा में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इस मार्च में पीड़िता के परिजनों के साथ छात्र संगठन और BJP के लोग शामिल होंगे। इसको देखते हुए मौके पर दंगा न हो, इसको देखते हुए दंगा कंट्रोल करने के लिए गाड़ियां भी तैनात कर दी गई हैं।
प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेता अशोक डिंडा ने कहा कि ‘वो दिन दूर नहीं जब हमें पुलिस को भी पीटना पड़ेगा। उनकी खूब पिटाई होगी। एक बार भाजपा ऊपर से निर्देश दे दे, तो हम पुलिस को इतना पीटेंगे कि उन्हें ममता बनर्जी के पीछे छिपना पड़ेगा।’
ये भी पढ़ें: आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा