Kochi Water Metro Boat: कोच्चि वाटर मेट्रो बोट की मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरूआत कर दी। 26 अप्रैल से यह आम जनता के लिए खोल दी जाएगी। यह बोट मेट्रो कोच्चि के आसपास लगभग 10 द्वीपों को आपस में जोड़ने का काम करेगी। इससे इन द्वीपों पर रहने वाले लोगों को आधुनिक ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी। आइए आपको इस वाटर मेट्रो बोट की खासियतें बताते हैं।
कुल 78 बोट चलाने की योजना
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने इन बोट्स को तैयार किया है। फिलहाल पहले चरण में कुल 8 बोट से शुरुआत की गई है। भविष्य में कुल 78 बोट चलाने की योजना है। इनमें से 23 बोट 100 यात्रियों को और 55 बोट 50 यात्रियों को ले जा सकती है।
और पढ़िए – पाकिस्तानी-कनाडाई स्तंभकार तारिक फतह का 73 साल की उम्र में निधन, बेटी ने ‘हिंदुस्तान का बेटा’ कहकर पिता को किया नमन
15 मिनट में चार्ज हो जाती है बोट
यह वाटर बोट बैटरी से चलती है। इसमें 122 kWh की क्षमता की बैटरी लगी है। फास्ट चार्जर से यह बैटरी लगभग 15 मिनट में चार्ज हो जाती है। बोट में एसी लगा है, जिससे यात्रियों को गर्मी नहीं लगेगी। इसके अलावा एसी केबिन में बैठकर यात्री खिड़की से बाहर पानी के नजारें देख सकेंगे।
बोट की रियल टाइम लोकेश का पता रहेगा
इंटीरियर में यात्रियों के आराम और सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। हाई स्पीड में बोट कम लहरें पैदा करेगी जिससे यात्रियों को सुंदर दृश्य देखने को मिल सके। बोट की रियल टाइम लोकेशन पता करने के लिए इसमें ऑटोमेटिक बोट लोकेशन सिस्टम लगा है।
तीन टर्मिनल बनाए गए हैं
वाटर बोट पर चढ़ने-उतरने आदि के लिए तीन टर्मिनल बनाए गए हैं। इन टर्मिनल पर टिकट फैसिलिटी, टिकट वेंडिंग मशीन, स्टेशन कंट्रोल एरिया, वेटिंग एरिया, टॉयलेट आदि की सुविधा दी गई है। दावा है कि यात्री 20 मिनट में हाईकोर्ट टर्मिनल से वायपिन टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे। वाटर बोट से वायटीला से 25 मिनट में कक्कनाड पहुंचा जा सकता है।
और पढ़िए – Kerala: कोच्चि में पीएम मोदी ने कुर्ता-मुंडु में किया पैदल रोड शो, बोले- ‘पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए’
दूरी के अनुसार 20 से 40 रुपये तक किराया
बोट में सफर करने के लिए दूरी के मुताबिक 20 रुपए से 40 रुपए किराया लिया जाएगा। साप्ताहिक और मासिक पास की भी सुविधा है। जो अवधि अनुसार 180 रुपए से 1500 रुपए तक बनवाया जा सकता है। बोट मेट्रो सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक ऑपरेट होंगी। 26 अप्रैल से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।