Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ आपदा में अब तक 60 लोगों के शव मिल चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में 116 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। बीती रात सीएम उमर अब्दुल्ला भी किश्तवाड़ पहुंचे। अब्दुल्ला ने कहा कि लापता लोगों की संख्या का आकलन किया जा रहा है। बचाव और राहत अभियान समाप्त होने के बाद जांच करेंगे कि क्या प्रशासन कोई एहतियाती कदम उठा सकता था। वहीं देर रात केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
सीएम उमर ने नुकसान किया आकलन
जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को किश्तवाड़ जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। अचानक आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया। सीएम पड्डर ब्लॉक के गुलाबगढ़ गांव पहुंचे। अब वह चशोती गांव जाएंगे। सीएम ने पुष्टि की है कि अभी तक चशोती गांव में आपदा आने से मलबे से 60 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। लापता लोगों की संख्या अभी तय नहीं है।
रातों रात शुरू हुआ रेस्क्यू
किश्तवाड़ में घटना स्थल पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ आपदा में सरकार ने तुरंत संज्ञान लिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इसका संज्ञान लिया और इसकी निगरानी की। रातों-रात गाड़ियों से रेस्क्यू के लिए उपकरण यहां लाए गए। सीआरपीएफ भी उपकरण लेकर रातों-रात पहुंची थी।
लोगों को घरों में रहने की सलाह
किश्तवाड़ में आपदा के बाद से बारिश हो रही है। इससे रेस्क्यू ऑपरेशन करने में टीम को काफी दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग ने भी मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। बिना काम के लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।