Kerala Woman Jumps Hotel Floor to Escape Assault: केरल के कोझिकोड से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 29 साल की महिला ने तीन व्यक्तियों द्वारा बलात्कार से बचने के प्रयास में एक होटल के पहली मंजिल से छलांग लगा दी। पीड़िता के रिश्तेदारों ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें वह आरोपियों से बचने की कोशिश करती नजर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार क्लिप में महिला मदद की गुहार लगा रही है अकेले रहने के लिए कहती हुई दिखाई दे रही है।
घटना शनिवार रात करीब 10ः30 बजे की है। जब महिला ने मोबाइल गेम खेलते समय गलती से फोन कैमरा चालू कर दिया। इससे तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म के लिए किया गया प्रयास रिकाॅर्ड हो गया। तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं। पहली मंजिल से गिरने के कारण महिला को रीढ़ की हड्डी में चोट के साथ-साथ मामूली चोटें भी आईं है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल महिला का कोझिकोड के सरकारी मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है। होटल मालिक और दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कोशिशें जारी हैं।
ये भी पढ़ेंः एक ही SC परिवार के 3 लोग बने हैं सांसद, पप्पू यादव ने पीएम मोदी दिलाई याद
ग्रेटर नोएडा में महिला ने किया सुसाइड
उधर यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक 44 साल की महिला ने सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार उसने 21वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड किया है। घटना थाना बिसरख थाना क्षेत्र के एसीई सिटी सोसायटी की है। मृतक के परिवार के सदस्य के अनुसार महिला मानसिक बीमारी से पीड़ित थी और उसका इलाज चल रहा था
ये भी पढ़ेंः आतंकी हमले की दहशत से रोक दी ट्रेन, सुराग खंगाल रही पुलिस