Kerala Fisherman Wins Lottery: किस्मत का इससे अच्छा उदाहरण क्या हो सकता है कि किसी को बैंक कुर्की का नोटिस दे और कुछ घंटे बाद ही शख्स को 70 लाख रुपये की लॉटरी लग जाए। ऐसा ही एक मामला केरल में आया है। दरअसल, यहां के एक मछुआरे ने उसी दिन लॉटरी जीती जिस दिन उसे बैंक की ओर से कुर्की का नोटिस मिला था।
मामला केरल के कोल्लम जिले का है। यहां के करुणागपल्ली में रहने वाले मछुआरे पुकुंजू ने राज्य सरकार की 70 लाख रुपये की ‘अक्षय लॉटरी’ जीती है। जानकारी के मुताबिक, पुकुंजू ने यूनियन बैंक से घर बनाने के लिए 9 लाख रुपये का लोन लिया था। वे काफी समय से लोन का भुगतान नहीं कर पा रहे थे। कर्ज न चुका पाने से पुकुंजू काफी परेशान थे।
12 अक्टूबर को नोटिस मिला, उसी दिन जीता लॉटरी
बैंक का जब कर्ज अधिक हो गया तो उन्हें 12 अक्टूबर को कुर्की का नोटिस मिला। थोड़ी देर बाद पुकुंजू घर से बाहर निकले और अपनी किस्मत आजमाने के लिए एक लॉटरी खरीदी। शाम को पुकुंजू घर लौटे। घर आने के थोड़ी देर बाद ही उन्हें फोन कर बताया गया कि उन्होंने 70 लाख रुपये की लॉटरी जीती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुकुंजू के घर में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। परिवार अच्छे से रहे इसलिए उन्होंने बैंक से लोन लेकर घर बनाया था लेकिन बीच में काम ठप्प हुआ तो वे कर्ज चुकाने में असमर्थ हो गए। अब निराशा में खरीदी गई लॉटरी के टिकट से एक बार फिर उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
बताया जा रहा है कि बैंक की ओर से लिया गया कर्ज काफी बढ़ गया था। जीती गई लॉटरी की रकम से वे पहले अपना कर्ज चुकाएंगे फिर बाकी बचे पैसों से वे लघु उद्योग खोलेंगे।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें