---विज्ञापन---

केरल में CPI(M) की यूथ विंग DYFI आज शाम तिरुवनंतपुरम में करेगी BBC Documentary की स्क्रीनिंग, BJP ने जताया विरोध

BBC Documentary: केरल में सत्तारूढ़ माकपा की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) ने घोषणा की है कि वे आज शाम राजधानी तिरुवनंतपुरम में विवादस्पद BBC की डॉक्यूमेंट्री ‘द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग करेगी। DYFI की इस घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी आपत्ति जताई है। भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 24, 2023 14:39
Share :
pm modi
pm modi

BBC Documentary: केरल में सत्तारूढ़ माकपा की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) ने घोषणा की है कि वे आज शाम राजधानी तिरुवनंतपुरम में विवादस्पद BBC की डॉक्यूमेंट्री ‘द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग करेगी। DYFI की इस घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी आपत्ति जताई है।

भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा (BJYM) की ओर से कहा गया है कि वे प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग बंद कराएंगे। दोनों छात्र विंग की घोषणा के बाद पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है। बता दें कि BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री  2002 के गुजरात दंगों पर आधारित है। उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी, छतरपुर में मामला दर्ज

पूजापुरा इलाके में दिखाई जाएगी डॉक्यूमेंट्री

सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए DFYI ने कहा कि शाम 6 बजे डॉक्यूमेंट्री दिखाने के लिए पूजापुरा इलाके में एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। लोगों को संघ परिवार के संगठनों का फासीवादी चेहरा देखने दीजिए। हम योजना के साथ आगे बढ़ेंगे और आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी स्क्रीनिंग की जाएगी। बता दें कि यूथ कांग्रेस ने भी राज्य भर के कई परिसरों में वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Yogesh R Patel: BJP विधायक ने सोशल मीडिया पोस्ट में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को बताया ‘आतंकवादी’; बाद में माफी मांगी

भाजपा ने मुख्यमंत्री विजयन से की अपील

भाजपा ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से स्क्रीनिंग को रोकने के लिए कहा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि यह देश और इसकी न्यायिक प्रक्रिया का अपमान करने वाला कदम है। कुछ लोग अशांति पैदा करने के लिए दो दशक पहले हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना को भड़काना चाहते हैं। यह फिर से सांप्रदायिक तनाव पैदा करेगा और गुजरात ने पिछले दो दशकों में सांप्रदायिक दंगा नहीं देखा है।

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने भी केरल सरकार से स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देने के लिए कहा है। बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने ट्विटर और यूट्यूब को डॉक्यूमेंट्री के लिंक को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 24, 2023 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें