---विज्ञापन---

Karnataka Poll: कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, गहलोत करेंगे सभाएं, सचिन पायलट का नाम गायब

Karnataka Poll: कर्नाटक में चुनाव प्रचार को और धार देने के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची जारी कर दी है। कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम तय हुए हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम है, लेकिन हाल ही में अपनी ही […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 20, 2023 11:07
Share :
Karnataka poll, Sonia Gandhi, Sachin Pilot, Congress, Star Campaigners
Karnataka Poll

Karnataka Poll: कर्नाटक में चुनाव प्रचार को और धार देने के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची जारी कर दी है। कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम तय हुए हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम है, लेकिन हाल ही में अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का धरना देने वाले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम नहीं है।

स्टार प्रचारकों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कर्नाटक चीफ डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया, शशि थरूर सहित कांग्रेस के दिग्गज और उपमुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं।

---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: इस चुनाव के बाद मैं राजनीति छोड़ दूंगा, नामांकन रैली में बोले कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया

अन्य प्रमुख नामों में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश, बेंगलुरु ग्रामीण सांसद डीके सुरेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी हैं।

पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने किया नामांकन

इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने राज्य चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और वह जाति के आधार पर वोट नहीं मांगेगी। सिद्धारमैया ने वरुणा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।

और पढ़िए – पीएम मोदी से मिले Apple के सीईओ टिम कुक, भारत में निवेश को लेकर किया ऐलान

सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। हम जाति के आधार पर वोट नहीं मांग रहे हैं। हम लिंगायत, वोक्कालिगा और अन्य सहित सभी समुदायों से वोट हासिल होगा।

सिद्धारमैया ने बताया कि मैं वरुण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं क्योंकि मेरा पैतृक गांव इस विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आता है। यह मेरा आखिरी चुनाव होगा। इसके बाद मैं चुनावी राजनीति से संन्यास ले लूंगा। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होगी। 20 अप्रैल तक नामांकन किए जाएंगे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 19, 2023 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें