Karnataka Poll: कर्नाटक में चुनाव प्रचार को और धार देने के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची जारी कर दी है। कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम तय हुए हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम है, लेकिन हाल ही में अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का धरना देने वाले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम नहीं है।
स्टार प्रचारकों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कर्नाटक चीफ डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया, शशि थरूर सहित कांग्रेस के दिग्गज और उपमुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: इस चुनाव के बाद मैं राजनीति छोड़ दूंगा, नामांकन रैली में बोले कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया
अन्य प्रमुख नामों में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश, बेंगलुरु ग्रामीण सांसद डीके सुरेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी हैं।
#KarnatakaAssemblyElection2023 कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। pic.twitter.com/c5aOO9rvyL
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2023
पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने किया नामांकन
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने राज्य चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और वह जाति के आधार पर वोट नहीं मांगेगी। सिद्धारमैया ने वरुणा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।
और पढ़िए – पीएम मोदी से मिले Apple के सीईओ टिम कुक, भारत में निवेश को लेकर किया ऐलान
सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। हम जाति के आधार पर वोट नहीं मांग रहे हैं। हम लिंगायत, वोक्कालिगा और अन्य सहित सभी समुदायों से वोट हासिल होगा।
सिद्धारमैया ने बताया कि मैं वरुण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं क्योंकि मेरा पैतृक गांव इस विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आता है। यह मेरा आखिरी चुनाव होगा। इसके बाद मैं चुनावी राजनीति से संन्यास ले लूंगा। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होगी। 20 अप्रैल तक नामांकन किए जाएंगे।