---विज्ञापन---

देश

हादसे में एक चूक से 5 जिंदगियां खत्म, कर्नाटक में हुए एक्सीडेंट की Inside Story

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के यादगीर जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जोकि एक ही परिवार के थे।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Feb 6, 2025 07:15
Karnataka News
सांकेतिक तस्वीर

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के यादगीर जिले में एक सड़क हादसा हुआ। इस दुखद घटना में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सुरपुरा पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में तिनथानी आर्च के पास हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  यह पूरा परिवार एक बाइक पर सवार होकर सुरपुरा जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अनियंत्रिक बस ने बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में पूरा परिवार हुआ खत्म

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पांचों लोग बाइक पर सवार होकर सुरपुरा से तिनथानी जा रहे थे। कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (KKSRTC) की बस ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक चला रहे शख्स ने कंट्रोल खो दिया। हादसे में मरने वालों की पहचान 35 साल के अंजनेया, उनकी पत्नी गंगम्मा (28) और उनके बच्चे- पवित्रा (5 साल), रायप्पा (3 साल) और अंजनेया का भतीजा हनुमंत (1 साल) शामिल थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड वनडे मैच से पहले स्टेडियम में भगदड़, कई घायल; जानें अब कैसे हैं हालात?

बच्चों की मौके पर हुई मौत

बस ने जैसे ही बाइक को टक्कर मारी, सभी लोग नीचे गिर गए। इस दौरान दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाकी दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। जिस बस ने टक्कर मारी वह कलबुर्गी से चिंचोली जा रही थी, वह भी छतिग्रस्त हो गई।

---विज्ञापन---

शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरपुर के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों के रिश्तेदारों ने कहा कि 5 में से तीन का अंतिम संस्कार मेटामराडी डोड्डी में किया जाएगा। जबकि दो बच्चों को उनके पैतृक गांव में दफनाया जाएगा। इस हादसे की रिपोर्ट सुरपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कर ली गई है, जिसकी जांच की जा रही है।

एक बाइक पर 5 लोग

सड़क पर बाइक से निकलते वक्त सरकार ने ट्रिपलिंग और हेलमेट पर नियम बनाए हैं। इन नियमों का पालन करना इसीलिए जरूरी होता है कि लोग खुद को सुरक्षित रख सकें। लेकिन कर्नाटक के इस हादसे में बाइक सवार की यह एक गलती थी कि वह एक बाइक पर 4 अन्य लोगों के साथ सवार था। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में सड़क हादसों में 1,55,622 लोगों ने अपनी जान गवां दी।

ये भी पढ़ें: ट्रांसफर या इस्तीफा… तिरुपति मंदिर में काम कर रहे 18 गैर हिंदू कर्मचारियों पर गिरी गाज, जानें वजह

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 06, 2025 06:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें