नई दिल्ली: कर्नाटक के मैंगलोर में बीजेपी कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद एक मुस्लिम युवक पर हमले की घटना सामने आई है। युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है। इस बीच मंगलुरू पुलिस ने 13 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मृतक की पहचान फाजिल के रूप में हुई है। हमलावर अपना चेहरा ढककर आए थे। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने आते ही फाजिल को चाकू मारना शुरू कर दिया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया। इस बीच सीएम बसवराज बोम्मई ने चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ी तो ‘योगी मॉडल’ लागू करेंगे।
We are taking up a complaint of an eyewitness who was with the deceased during the incident & a case of murder in Surathkal PS. Keeping in view the sensitivity of the situation in imp areas under Mangaluru city commissionerate, we've imposed prohibitory orders u/s 144: NS Kumar pic.twitter.com/iTcb1d1eBK
— ANI (@ANI) July 29, 2022
---विज्ञापन---
दरअसल, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीते मंगलवार को जहां बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी, वहीं गुरुवार की शाम मुस्लिम युवक फाजिल पर एक कपड़े की दुकान के बाहर सरेआम धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दक्षिण कन्नडा जिले में ये दूसरी घटना है। पुलिस अलर्ट मोड पर है।