Government Issued Advisory For New Year Celebreation: कर्नाटक राज्य में COVID-19 के नए संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्थानीय प्रशासन को चिंतित कर दिया है, जिसके चलते कर्नाटक कैबिनेट ने समिति की बैठक बुलाई। समिति के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है। साथ ही, नए साल के सेलिब्रेशन से बचने की सलाह दी गई है। कर्नाटक कैबिनेट उप-समिति की मंगलवार को अपनी पहली बैठक की। बैठक में बातचीत के बाद एडवाइजरी जारी की गई।
एडवाइजरी के अनुसार नए साल के कार्यक्रमों में कम से कम लोग एकत्रित हों। ज्यादा भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। कोविड के नियमों का पालन करें। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। 60 वर्ष से अधिक और छोटे बच्चे जब तक आवश्यक कार्य न हो घर पर ही रहें। यदि परिवार के किसी सदस्य में कोविड के हल्के से भी लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं।
#WATCH | On Covid19 situation, Karnataka Health Minister Dinesh Gundu Rao says, "There are 34 cases of JN.1 variant of Covid. We are well prepared. There is nothing alarming. The majority of the cases are in Bengaluru. We are advising people to maintain physical distancing." pic.twitter.com/pSwVAlLi2i
— ANI (@ANI) December 26, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़े: Instagram Love Cheating: 844 किमी. का सफर तय कर बनने चली थी ‘सीमा हैदर’
पीड़ित होम आइसोलेशन में रहे
एडवाइजरी के अनुसार जो भी कोविड से संक्रमित होता है, उन्हें सात दिनों के होम आइसोलेशन में रहना होगा। ज्यादा समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती हों। साथ ही पीड़ित से शारीरिक दूरी बनाकर रखें। बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड को हराने के लिए हम अच्छी तरह से तैयार हैं।
यह भी पढ़े: मुंबई के समुद्र किनारे मछली पकड़ने वाली नाव से गैस लीकेज, 2 की मौत
30,000 कॉर्बेवैक्स टीके खरीदेंगे केंद्र सरकार से
कर्नाटक सरकार केंद्र से 30,000 कॉर्बेवैक्स टीके खरीदेगी। जो लोग अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हे भी ये टीके लगाएं जाएंगे। वही जिन्होंने कोविड़ की बूस्टर खुराक नहीं ली है। कोवैक्सिन के बाद कॉर्बेवैक्स को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई द्वारा प्रयोग करके बनाया गया है। यह एक रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन प्रोटीन सब-यूनिट जैब है आपको बता दें कि कॉर्बेवैक्स में हानिरहित एस-प्रोटीन होता है जिसे एक बार प्रतिरक्षा प्रणाली पहचान लेती है, तो यह वायरस से लड़ने के लिए सफेद रक्त कोशिकाओं के रूप में एंटीबॉडी बनाना शुरू कर देती है। कर्नाटक सरकार सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कैम्प लगवाकर फ्लू का टीका भी लगवाएगी।