---विज्ञापन---

Instagram Love Cheating: 844 किमी. का सफर तय कर बनने चली थी ‘सीमा हैदर’, प्रेमी ने की बेवफाई तो वो पछताई

Instagram Love Cheating : उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां दिल्ली की युवती अपने प्रेमी से मिलने महराजगंज पहुंच गई लेकिन युवक उससे मिलने नहीं आया।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Dec 26, 2023 20:45
Share :

Instagram Love Cheating: कहानी बिल्कुल सीमा हैदर जैसी है, हालांकि यहां दो देशों की बात नहीं थी, फिर भी दूरियां बहुत थीं। इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर बात करते करते प्यार करने वाले युवक-युवती जब हद से गुजर जाते हैं तो दूरियां उनके लिए मायने नहीं रखती। सीमा हैदर जहां प्यार के लिए देश की सीमा लांघ गई, वहीं इस कहानी की नायिका अपने इंस्टाग्राम पर बने प्यार को हासिल करने के लिए घर से निकल पड़ी और 844 किमी. का सफर तय कर प्रेमी के शहर पहुंच गई, लेकिन लड़का उससे मिलने ही नही आया।

मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज का है, जहां दिल्ली की लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती है। जब देर रात तक लड़का उससे मिलने नहीं आया तो युवती बस स्टैण्ड पर ही उसका इंतजार करने लगी। लोगों ने जब युवती से ठंड में बैठने की वजह जाननी चाही तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। आसपास के लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: हार्ट अटैक से 9वीं के छात्र की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे पढ़ डॉक्टर्स भी हैरान

इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती 

पुलिस लड़की को थाने ले आईं। पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और अपने बॉयफ्रेंड से मिलने महराजगंज आई थी।  चार महीने पहले दोनों की इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी और दोनों ने मिलने का प्लान बनाया था लेकिन जब वह मिलने आई तो लड़का तय जगह पर आया ही नहीं। लड़के का नंबर भी लगातार ऑफ आ रहा था। बताते हुए लड़की तेज- तेज रोने लगी। पुलिसवालों से अपील करती है कि वे उसे छोड़ दे उसका बॉयफ्रेंड आने वाला होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: फरीदाबाद में आपस में टकराए दो डंपर जलकर हुए स्वाहा, डंपर चालक की जलकर दर्दनाक मौत

लड़की को रिश्तेदार को सौंपा

लड़की की हालत देखकर थानाध्यक्ष ने लड़की के परिजन को इस बात की सूचना दी और फोन पर घरवालों से बात कराई। लड़की ने पूरी घटना अपनी मां को बताई। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन के कहने पर लड़की को रिश्तेदार को सौंप दिया गया। लड़के का नंबर लगातार बंद आ रहा है। बॉयफ्रेंड की तलाश की जा रही है। जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Dec 26, 2023 08:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें